Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दिन में तीन आप प्रत्याशियों ने लौटाए टिकट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 19 Mar 2014 10:16 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) को लेकर लगातार सामने आते विवादों और लोकसभा चुनाव में जीत की घटती संभावना के बाद उन लोगों ने ही पार्टी से नाता तोड़ना शुरू कर दिया है, जिन पर पार्टी ने दांव लगाया था। मंगलवार को एक साथ उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महेंद्र सिंह, मुरादाबाद के खालिद परवेज और फैजाबाद के उम्मीदवार इकबाल मुस्त

    नई दिल्ली, [जागरण ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी (आप) को लेकर लगातार सामने आते विवादों और लोकसभा चुनाव में जीत की घटती संभावना के बाद उन लोगों ने ही पार्टी से नाता तोड़ना शुरू कर दिया है, जिन पर पार्टी ने दांव लगाया था। मंगलवार को एक साथ उत्तर-पश्चिम दिल्ली के महेंद्र सिंह, मुरादाबाद के खालिद परवेज और फैजाबाद के उम्मीदवार इकबाल मुस्तफा ने अपने टिकट लौटा दिए। चर्चा है कि महेंद्र सिंह की जगह आप विधायक राखी बिड़ला को टिकट मिल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर-पश्चिम दिल्ली से उम्मीदवार बनाए गए महेंद्र सिंह ने अंदरूनी गुटबाजी का आरोप लगाया है। आप ने उनके टिकट का एलान तो कर दिया था, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता यहां से राखी बिड़ला को चुनाव लड़वाना चाहते थे। ऐसे में उन्हें पार्टी का पूरा सहयोग नहीं मिल रहा था। उधर पार्टी सूत्रों का कहना है कि महेंद्र सिंह के खिलाफ आपराधिक मामलों के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनका टिकट वापस ले लिया गया है। उन्होंने पार्टी को इन मुकदमों के बारे में जानकारी नहीं दी थी।

    इसी तरह मुरादाबाद के खालिद परवेज की उम्मीदवारी का एलान होने के साथ ही उनका विरोध शुरू हो गया था। पार्टी कार्यकर्ताओं में उनको लेकर भारी नाराजगी थी। उन पर बैंक से कर्ज लिए करोड़ों रुपये नहीं लौटाने का आरोप है। उत्तर प्रदेश की ही फैजाबाद सीट से पार्टी के उम्मीदवार इकबाल मुस्तफा ने भी नाराज होकर टिकट वापस कर दिया है। हालांकि पार्टी का कोई वरिष्ठ नेता इस बारे में बात करने को तैयार नहीं है। इससे पहले चंडीगढ़ सीट से स्वर्गीय हास्य कलाकार जसपाल भंट्टी की पत्नी सविता भंट्टी ने भी टिकट लौटा दिया था। बाद में यहां से अभिनेत्री गुल पनाग को टिकट दिया गया। भंट्टी ने आरोप लगाया था कि पार्टी की स्थानीय इकाई के लोग उनका सहयोग नहीं कर रहे। लोकसभा टिकट के बंटवारों को लेकर आप पर चारों ओर से अंगुलियां उठ रही हैं।