बहुमत साबित होने के बाद भी रावत की मुश्किलें कम नहीं: जेटली
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि उत्तराखंड में भले ही हरीश रावत ने सदन में बहुमत साबित कर लिया हो, लेकिन उनकी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं।

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज उत्तराखंड के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच केंंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने सरकार का भी पक्ष रखा। उनका कहना था कि हरीश रावत ने भले ही सदन में बहुमत हासिल कर लिया है लेकिन उनकी राहें अब भी कम नहीं हुई है। उन्होंने साफतौर पर कहा किय जिन नौ सदस्यों को इस वोटिंग से बाहर कर दिया गया वह सही मायने में इसके हकदार थे।
जेटली ने यह भी कहा कि बहुमत साबित होने के बाद भी उत्तराखंड सरकार द्वारा 18 मार्च को पेश बजट कई तकनीकी खामियों की वजह से पास नहीं हो सका। उन्होंने इसे एक गंभीर विषय बताया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।