Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'लश्कर का कश्मीर घाटी में कोई महिला कमांडर नहीं'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 13 Oct 2016 07:24 PM (IST)

    कश्मीर में अपनी महिला विंग के होने की खबरों को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने खारिज कर दिया है।

    राज्य ब्यूरो, (श्रीनगर)। लश्कर-ए-तैयबा ने किसी महिला को कश्मीर में कमांडर बनाए जाने की खबरों को नकार दिया। लश्कर ने पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ कश्मीर में जारी जिहाद का हिस्सा बनना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लश्कर के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला गजनवी ने ऑपरेशनल कमांडर महमूद शाह की तरफ से बयान जारी कर कहा कि कश्मीर में जिहाद अपने फैसले के मोड़ पर पहुंच चुका है। कुछ पुलिस अधिकारी और जवान इसे नुकसान पहुंचा रहे हैं। सभी के बारे में पूरी जानकारी जमा कर ली है। इनको ध्यान में रखना चाहिए कि भारत की फौज हमेशा कश्मीर में नहीं रहेगी।

    कश्मीरी अवाम भारत से अपना हक-ए-आजादी हासिल करने के लिए लगातार कुर्बानियां दे रही है। पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को इन कुर्बानियों को जाया नहीं जाने देना चाहिए। गजनवी ने कहा कि भारतीय खुफिया एजेंसियां अपने मीडिया के जरिए दावा कर रही है कि लश्कर की एक महिला विंग भी है। कश्मीर में एक महिला लश्कर की कमान संभाले है। यह पूरी तरह झूठ है।

    भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एसएसबी का कैंप उड़ाने की तैयारी में लश्कर!