Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया-राहुल ने कहा, परेशान करने के लिए लगाई गई याचिका

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2016 01:09 AM (IST)

    नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया और राहुल गांधी ने अदालत में कहा कि भाजपा नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी ने कांग्रेस व एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) के खातों की जानकारी मांगने की याचिका उन्हें परेशान करने के इरादे से लगाई है।

    नई दिल्ली, (जागरण संवाददाता)। नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अदालत के समक्ष कहा कि भाजपा नेता सुब्रह्माण्यम स्वामी ने कांग्रेस व एसोसिएट जनरल लिमिटेड (एजेएल) के खातों की जानकारी मांगने की याचिका उन्हें परेशान करने के इरादे से लगाई है। इसमें कोई तथ्य नहीं है। महानगर दंडाधिकारी लवलीन की अदालत के समक्ष कहा गया कि स्वामी खातों की जानकारी के आधार पर उन्हें परेशान करने के लिए नए मुकदमे दाखिल करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी की याचिका पर पिछली सुनवाई पर अदालत ने मामले में सभी आरोपियों को लिखित में जवाब दाखिल करने को कहा था। जवाब में सभी आरोपियों की तरफ से कहा गया कि मामले में एजेएल और कांग्रेस पार्टी आरोपी नहीं हैं। गोपनीयता के चलते इन संस्थानों से जुड़े दस्तावेज किसी को नहीं दिए जा सकते हैं। आरोपियों ने स्वामी की याचिका को खारिज करने की मांग की।

    मामले में सोनिया व राहुल के अलावा मोती लाल वोरा, ऑस्कर फर्नाडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा भी आरोपी हैं। निचली अदालत ने स्वामी की याचिका पर उन्हें दस्तावेज मुहैया कराने की मंजूरी दी थी। हाई कोर्ट ने इस फैसले को यह कहते हुए रद कर दिया था कि निचली अदालत ने आरोपियों को अपना पक्ष ठीक से रखने का मौका नहीं दिया था। याचिका पर फिर से सुनवाई करने के आदेश दिए गए थे। सभी पर आरोप है कि षड्यंत्र के तहत उन्होंने यंग इंडिया के नाम से एक कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड अखबार की पब्लिशर एजेएल को कब्जे में लिया। इससे करीब 90 करोड़ रुपये की संपत्ति का अधिकार यंग इंडिया को मिल गया।

    संकट में कांग्रेस, नेशनल हेराल्ड मामलेे में सोनिया गांधी व राहुल को मिला नोटिस