अरुणाचल: 3 घंटे तक भारत की सीमा में रहे 250 चीनी सैनिक, सेना ने खदेड़ा
चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। चीनी सैनिकों ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश में सीमा का उल्लंघन किया है। ...और पढ़ें

ईटानगर, (पीटीआई)। चीनी सैनिकों ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के कामेंग जिले के यांगत्से क्षेत्र में भारतीय सीमा का अतिक्रमण किया है। रक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चीन के लगभग ढाई सौ सैनिक गत नौ जून को भारतीय सीमा में घुस आए थे।
लगभग तीन घंटे तक भारतीय सीमा में रहने के बाद वे अपनी सीमा में लौट गए। पूर्वोत्तर क्षेत्र में चीनी सेना के भारतीय में अतिक्रमण की इस वर्ष की यह पहली घटना है। घुसपैठ की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब भारत अमेरिका के समर्थन के बल पर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने की कोशिश कर रहा है।
दूसरी तरफ, चीन इसका विरोध कर रहा है। चीनी घुसपैठ को ध्यान में रखते हुए यांगत्से क्षेत्र में भारतीय सैनिकों का भारी जमावड़ा रहता है। उल्लेखनीय है कि चीन अरुणाचल प्रदेश के ज्यादातर हिस्से पर अपना दावा करता रहा है। यह अतिक्रमण राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की चीन यात्रा के पंद्रह दिन के अंदर हुआ है। इस वर्ष पूर्वोत्तर में चीनी सैनिकों द्वारा भारतीय सीमा के अतिक्रमण की यह पहली घटना है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।