Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदी की तारीफ पर थरूर ने दिया पार्टी को जवाब

    By Edited By:
    Updated: Sat, 07 Jun 2014 06:51 AM (IST)

    पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाबत कांग्रेस पार्टी को स्पष्टीकरण दिया है। वहीं उनके द्वारा मोदी की तारीफ करने के बाद कांग्रेस के ही एक अन्य नेता मणिशंकर अय्यर ने उन्हें गिरगिट तक कह डाला है। उन्होंने कहा कि बार-बार रंग बदलने की इस तरह की राजनीति गैर-जरू

    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के बाबत कांग्रेस पार्टी को स्पष्टीकरण दिया है। वहीं उनके द्वारा मोदी की तारीफ करने के बाद कांग्रेस के ही एक अन्य नेता मणिशंकर अय्यर ने उन्हें गिरगिट तक कह डाला है। उन्होंने कहा कि बार-बार रंग बदलने की इस तरह की राजनीति गैर-जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अय्यर ने शशि थरूर को अपरिपक्व बताते हुए कहा कि उन्हें इस बात से काफी निराशा है कि थरूर जैसे बुद्धिमान लोग भी मोदी के बारे में इस तरह के निष्कर्ष निकाल रहे हैं। दरअसल यह सारा बवाल थरूर के उस बयान के बाद खड़ा हुआ है जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक वक्त नफरत के प्रतीक माने जाते थे, लेकिन अब उन्होंने खुद के व्यक्तित्व को आधुनिकता और प्रगति के अवतार में बदल दिया है। शशि थरूर ने यह भी कहा है कि कांग्रेस अगर मोदी के उदार और सबको साथ लेकर चलने वाली पहल के प्रति रूखा रवैया अख्तियार करती है तो यह शिष्टाचार नहीं माना जाएगा।

    पढ़ें: शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस ने किया किनारा

    कांग्रेस मत की बात करती है, मोदी जात की: थरूर

    comedy show banner
    comedy show banner