Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रिमंडल से फिर हो सकती है थरूर की छुट्टी

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jan 2014 07:37 AM (IST)

    केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत ने कांग्रेस की सियासी तैयारियों को भी झटका दिया है। केरल में कांग्रेस के भविष्य के चेहरे माने जा रहे थरूर के सियासी कैरियर पर तो ग्रहण लगा ही है, लेकिन जिस दिन कांग्रेस ने चुनावी अभियान शुरू कर कार्यकर्ताओं में

    Hero Image

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत ने कांग्रेस की सियासी तैयारियों को भी झटका दिया है। केरल में कांग्रेस के भविष्य के चेहरे माने जा रहे थरूर के सियासी कैरियर पर तो ग्रहण लगा ही है, लेकिन जिस दिन कांग्रेस ने चुनावी अभियान शुरू कर कार्यकर्ताओं में जोश भरने का प्रयास किया, उसी दिन यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई। एक बार फिर थरूर के मंत्रिमंडल से इस्तीफे के कयास लगाए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यही नहीं थरूर के पारिवारिक विवाद में अब आइएसआइ कोण की जांच में भी सुरक्षा एजेंसियां चुपचाप जुट गई हैं। सुनंदा ने थरूर की पाकिस्तानी पत्रकार दोस्त मेहर तरार को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ का एजेंट करार दिया था।

    शुक्रवार को कांग्रेस ने आम चुनावों से पहले राष्ट्रीय कार्यकारिणी बुलाकर एक तरह से चुनावी बिगुल फूंक दिया था। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी न सिर्फ आक्रामक तरीके से विपक्ष पर बरसे थे, बल्कि अपना भविष्य का एजेंडा दिखाकर सियासी माहौल को पलटने की बाजीगरी का प्रयास भी किया था।

    चार राज्यों में हार के बाद निराश कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह फूंकने की इस कोशिश का असर दिखता कि रात को सुनंदा की मौत ने पूरी सियासी कवायद पर पानी फेर दिया। इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में थरूर भी सारा दिन मौजूद रहे। हालांकि, इस पारिवारिक विवाद का असर ही था कि वह पहले की तरह बहुत खुश और मिलनसार नहीं दिख रहे थे।

    संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष पद की दावेदारी से लेकर भारतीय राजनीति का जाना-पहचाना चेहरा बन चुके शशि थरूर को कांग्रेस केरल में भविष्य के नेता के रूप में भी देख रही थी। वास्तव में थरूर पूरे देश में अभिजात्य वर्ग में भी कांग्रेस का चेहरा थे और राजनीति से इतर सेलिब्रिटी के रूप में भी उनकी पहचान रही है।

    बेहद नफीस और कामकाज में काफी सक्षम माने जाने वाले थरूर को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी बेहद पसंद करते थे। यही कारण था कि थरूर को आइपीएल विवाद में मंत्री पद से हटाने के बाद दोबारा कैबिनेट में लाया गया था। पहले ही अपने मंत्रियों को लेकर जनता के बीच गुस्से का शिकार बनी पार्टी को अब इस प्रकरण से भी झटका लगने की आशंका सता रही है। माना जा रहा है कि थरूर को इस्तीफा फिर देना पड़ सकता है। अब सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस के अगले कदम पर सारा दारोमदार है।

    शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमय मौत

    ऐसे शुरू हुई सुनंदा-थरूर की प्रेम कहानी

    जानिए किसने रखी सुनंदा-थरूर के रिश्तों को तोड़ने की कोशिश

    कुछ इस तरह मिले थे सुनंदा-थरूर

    वैसे भी इस मामले में पाकिस्तान और आइएसआइ का नाम भी जुड़ गया है। सुनंदा ने थरूर की पाकिस्तानी पत्रकार महिला मित्र मेहर तरार को आइएसआइ का एजेंट करार दिया था। सुनंदा ने ट्वीट किया था कि आइएसआइ ने तरार को मेरे पति के पीछे लगा दिया है। जहां-जहां जाते हैं, वह पीछे पड़ी हैं। बेहद हाईप्रोफाइल मामला होने से खुफिया विभाग भी सक्रिय है और आइएसआइ का कोण आने से सुरक्षा एजेंसियों ने अपने स्तर पर चुपचाप जांच शुरू कर दी है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर