Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उग्रवादी हमले में दो पुलिसकमियों की मौत

    By Edited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2013 09:07 PM (IST)

    असम के धुबरी जिले के सुदूर क्षेत्र पेनिरीगुढ़ी व मकरीझारा के बीच नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट (सोंगजीबीत) के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। गुरु वार को हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।

    धुबरी। असम के धुबरी जिले के सुदूर क्षेत्र पेनिरीगुढ़ी व मकरीझारा के बीच नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट (सोंगजीबीत) के हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। गुरु वार को हुए हमले में कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: जम्मू हमला: सोशल मीडिया पर निकाला लोगों ने गुस्सा

    पुलिस के अनुसार दल एनडीएफबी (रंजन दैमारी) गुट के सदस्यों से मुलाकात कर दोपहर करीब दो बजे लौट रहा था। तभी पहाड़ी से घात लगाकर किए गए हमले में परबतझरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी नारायण चंद्र बर्मन व पुलिस ड्राइवर मदन की मौत हो गई। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एनडीएफबी का रंजन गुट आगामी 30 सितंबर को दिल्ली में युद्धविराम की स्थितियों पर सरकार के साथ वार्ता करने वाला है। पुलिस ने बताया कि सेना व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर हमलावर उग्रवादियों को तलाश कर रहा है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर