Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के दस आतंकी गिरफ्तार

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 28 Feb 2016 08:58 PM (IST)

    पुलिस ने शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों से हिजबुल मुजाहिदीन के 10 आतंकियों को दबोचा है। इनमें दो सगे भाइयों के अलावा हिजबुल के जिला कमांडर आदिल अहमद का भाई भी शामिल है।

    जागरण ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने शोपियां जिले के विभिन्न हिस्सों से हिजबुल मुजाहिदीन के 10 आतंकियों को दबोचा है। इनमें दो सगे भाइयों के अलावा हिजबुल के जिला कमांडर आदिल अहमद का भाई भी शामिल है।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ा गया है। ये शोपियां जिले में हिजबुल मुजाहिदीन का आधार बढ़ाने का प्रयास करते हुए खुद भी सक्रिय हो रहे थे। पहले पुलिस ने इनके खिलाफ कई सुबूत जुटाए। इसके बाद पुलिस की अलग-अलग टुकडि़यों ने छापेमारी शुरू की, जो रविवार सुबह तक जारी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ेंः पुलिसवाला चार एके-47 राइफलें लेकर फरार, हिजबुल में हुआ शामिल

    इस कार्रवाई में मालदर गांव से जाकिर अहमद बट, सज्जाद अहमद मल्ला और जुबैर अहमद मल्ला तथा तरवांगम गांव से बिलाल अहमद पारा व जहूर अहमद बट और हफकोरा गांव से फारूक अहमद ठोकर, आशिक अहमद बट, मुदस्सर अहमद ठोकर व अल्ताफ अहमद बट को गिरफ्तार किया गया। अल्ताफ व आशिक दोनों सगे भाई हैं। इस अभियान के दौरान पुलिस ने मलिकगुंड गांव से जाकिर अहमद मलिक को भी पकड़ा है। वह हिजबुल के जिला कमांडर आदिल अहमद का भाई है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इनसे पूछताछ की जा रही है।

    पढ़ेंः पठानकोट हमला हमारा काम, भारत-पाक वार्ता से लेना-देना नही: सलाहुद्दीन