Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निखरा तेज, निहाल हुई सैफई

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 21 Feb 2015 08:15 AM (IST)

    सैफई एक बार फिर निहाल हो गई। छोटे से गांव से कस्बा और फिर छोटे शहर का सफर तय करने वाली सैफई ने उल्लास के तमाम रंग देखे हैं, पर अबकी खुशियों का रंग ज् ...और पढ़ें

    Hero Image

    इटावा [राजीव द्विवेदी]। सैफई एक बार फिर निहाल हो गई। छोटे से गांव से कस्बा और फिर छोटे शहर का सफर तय करने वाली सैफई ने उल्लास के तमाम रंग देखे हैं, पर अबकी खुशियों का रंग ज्यादा ही चटक है। सैफई का ‘तेज’ निखरा है। सैफई सपा मुखिया मुलायम परिवार के तीसरी पीढ़ी की शाही शादी का गवाह बनने जा रही है। ये वही सैफई है जिसे मुलायम परिवार के गढ़ के रूप में जाना जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुलायम परिवार की तीसरी पीढ़ी के सबसे छोटे और दुलारे बेटे तेज प्रताप के तिलक समारोह ने कई ऐतिहासिक आयाम लिखे हैं। मुलायम परिवार ने इस सैफई को नई पहचान दी। गांव से कस्बे और कस्बे से छोटे शहर का रूप लेने वाली सैफई में आज कुछ अलग ही है।

    वैसे तो सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार में बीते कुछ वषों में कई शादियां हुईं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की शादी इसी सैफई से हुई तो मुलायम के दूसरे बेटे प्रतीक का विवाह भी इसी गांव में हुआ। बदायूं सांसद भतीजे धमेर्ंद्र यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के साथ ही परिवार के तमाम लोगों के विवाह के कार्यक्रम यहीं हुए। पर इतनी भव्य शादी का गवाह ये गांव पहली बार बनेगा।

    रिश्ते में सपा मुखिया के पौत्र तेज प्रताप की शादी के पीछे कई बातें भी दिलचस्प हैं। एक तो रिश्ता राजनीति के महारथी लालू प्रसाद यादव की बेटी के राजलक्ष्मी के साथ हुआ है। दूसरे मैनपुरी सांसद तेज प्रताप सपा मुखिया के सबसे दुलारे हैं। तीसरे तेजू जब काफी छोटे थे तो उनके पिता रणवीर सिंह का देहांत हुआ और कुछ माह पहले ही बाबा रतन सिंह का निधन भी हो गया। ऐसे में पिता और बाबा की कमी मुलायम सिंह ने पूरी की। शाही शादी के पीछे कहीं न कहीं मुलायम की राजनीतिक ताकत भी सामने आएगी।

    मुलायम के पोते की शादी में सियासी हस्तियों की मौजूदगी में मुलायम और समाजवादी परिवार की ताकत दिखाई देगी। दूसरे मुलायम की अगुवाई में एकत्र हो रहे समाजवादी एक साथ पहली बार इस शाही शादी में शिरकत करेंगे। तमाम विपक्षी दल भी एक छत के नीचे सियासी दूरियां भूल मुलायम की खुशियों की शरीक होंगे।

    पढ़ेंः तेज प्रताप के तिलक के लिए सैफई सजकर तैयार