Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्र को मारने के जुर्म में गिरफ्तार हुईं शिक्षिका

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 01:58 PM (IST)

    दसवीं में पढ़ने वाले छात्र को मारने के जुर्म में शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया।

    हैदराबाद (प्रेट्र)। जगदगिरीगट्टा क्षेत्र स्थित निजी स्कूल के दसवीं कक्षा में पढ़नेवाले छात्र को मारने के जुर्म में शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    मीडिया के अनुसार, कथित तौर पर शिक्षिका रमा देवी ने 15 वर्षीय छात्र के सिर पर लकड़ी के डस्टर से मारा। सिर पर चोट लगने की वजह से छात्र को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन हुआ। पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि चोट लगने के कारण लड़के के सिर में ‘ब्लड क्लॉट’ हो गया था। जगदगिरीगट्टा पुलिस स्टेशन इंस्पेक्टर पी श्रीनिवास ने बताया कि लड़के के पिता ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की जिसपर कार्रवाई की गयी और शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षिका ने पुलिस को जांच के दौरान बताया, लड़के की मां द्वारा शिकायत किए जाने पर उन्होंने उसे एक थप्पड़ मारा था। लड़के की मां ने शिक्षिका को बताया था कि वह नियमित रूप से अपनी कक्षा से गायब रहता है।

    comedy show banner