Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोकसभा में तेलंगाना पर भिड़ी कांग्रेस व तेदेपा

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Sep 2013 11:34 PM (IST)

    तेलंगाना मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस और तेदेपासांसदों के बीच तीखी बहस हुई। वित्त मंत्री पी चिदंबरम और ग्रामीण व ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। तेलंगाना मुद्दे पर गुरुवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान कांग्रेस और तेदेपासांसदों के बीच तीखी बहस हुई। वित्त मंत्री पी चिदंबरम और ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने हस्तक्षेप कर किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। दूसरी ओर, मानव संसाधन मंत्री पल्लम राजू ने कहा कि तेलंगाना मुद्दे पर व्यापक सहमति बनाने की जरूरत है। हालांकि, उन्होंने व्यापक सहमति की व्याख्या करने से इन्कार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस सांसद वी अरुण कुमार ने शून्य काल के दौरान संयुक्त आंध्र प्रदेश का मुद्दा उठाया। तेलंगाना के गठन का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के कुछ इलाकों में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों की वजह से आम जिंदगी ठप हो गई है। इस बीच कांग्रेस के तेलंगाना समर्थक कुछ सांसदों ने तेदेपा को निशाना बनाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। तेदेपा सांसद नामा नागेश्वर राव ने इसका विरोध किया। इसपर दोनों पक्षों (कांग्रेस व तेदेपा) के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इस दौरान द्रमुक ने श्रीलंका में मानवाधिकार उल्लंघन और शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब में किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाया।

    सीमांध्र में पांच करोड़ लोगों की जिंदगी ठप

    पृथक तेलंगाना को लेकर सीमांध्र (रायलसीमा व तटीय आंध्र का संयुक्त क्षेत्र) में चल रहे विरोध के कारण तकरीबन पांच करोड़ लोगों की जिंदगी ठहर सी गई है। चार लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारी और दो लाख शिक्षक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों के विरोध के चलते जहां लोगों को आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं 13 जिलों में 50 हजार से ज्यादा स्कूलों के बंद होने से छात्रों की पढ़ाई भी बाधित हो गई है। इसके अलावा अन्य सरकारी दफ्तर भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर