मोदी हटें तो भाजपा को दे सकते हैं समर्थन: तौकीर
हाल ही में सपा से किनारा करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सपा चापलूसों की पार्टी है। पत्रकारों से बातचीत में तौकीर ने सपा से अलग होने के सवाल पर कहा कि मैंने पार्टी को कौम के हालात बेहतर करने के लिए समर्थन दिया था। कई बार प्रस्ताव भेजे और मांग की, लेकिन प
मेरठ, जागरण संवाददाता। हाल ही में सपा से किनारा करने वाले इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सपा चापलूसों की पार्टी है।
पत्रकारों से बातचीत में तौकीर ने सपा से अलग होने के सवाल पर कहा कि मैंने पार्टी को कौम के हालात बेहतर करने के लिए समर्थन दिया था। कई बार प्रस्ताव भेजे और मांग की, लेकिन प्रदेश सरकार ने गंभीरता तो दूर सुना तक नहीं। चापलूसों की पार्टी में कद्र है। उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगों का हवाला देते हुए कहा कि जिसके घर मौत होती है वहां मातम होता है, लेकिन जिम्मेदार प्रदेश सरकार सैफई में समारोह मना रही है। उन्होंने कहा कि सपा में वही जुड़ा रह सकता है, जिसका जमीर मर चुका हो। लोकसभा चुनाव में किसका साथ देंगे इस पर कहा कि एक सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव भाजपा नहीं आरएसएस लड़ रही है। भाजपा को समर्थन देने पर बोले कि अगर मोदी को पीएम पद की उम्मीदवारी से हटा दिया जाए तो भाजपा को भी समर्थन दे देंगे।
पढ़ें: अहम फैसले की घड़ी नजदीक
नजीर की उपस्थिति चर्चा में
मुजफ्फरनगर दंगे में चर्चाओं में आए जानसठ के मौलाना नजीर की उपस्थिति इस कार्यक्रम में चर्चा का विषय बनी रही क्योंकि अभी हाल ही में सपा सरकार ने नजीर को वाई श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई है। इस सम्मेलन में उनकी उपस्थिति को लेकर सपाई भी आश्चर्य चकित हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।