Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के लिए 'भारत रत्न' की सिफारिश करेगी तमिलनाडु सरकार

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 11 Dec 2016 01:40 PM (IST)

    तमिलनाडु कैबिनेट ने फैसला किया कि वह भारत रत्न के लिए दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के नाम की सिफारिश करेगी।

    Hero Image

    चेन्नई (पीटीआई)। तमिलनाडु कैबिनेट ने शनिवार को फैसला किया कि वह भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के लिए राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नाम की सिफारिश करेगी।

    जयललिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम की अध्यक्षता में हुई पहली बैठक में कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया गया कि संसद परिसर में पूर्व मुख्यमंत्री की आदमकद प्रतिमा स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- जयललिता की भतीजी राजनीति में आने को तैयार, शशिकला पर किया वार

    बैठक की जानकारी एक आधिकारिक बयान के जरिए दी गयी, जिसमें कहा गया, 'केंद्र से यह सिफारिश करने के लिए कैबिनेट में एक प्रस्ताव स्वीकार किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जयललिता को 'भारत रत्न' से सम्मानित किया जाए।' मंत्रिपरिषद ने केंद्र से यह अपील करने का भी फैसला किया कि संसद परिसर में जयललिता की एक कांस्य प्रतिमा लगाई जाए।

    राज्य सरकार ने एमजी रामचंद्रन स्मृति स्थल पर दिवंगत जयललिता के लिए एक स्मृति भवन के निर्माण का भी प्रस्ताव किया। बयान के मुताबिक, कैबिनेट ने स्मारक का नाम डॉ. पुरात्ची तलाइवार एमजीआर और पुरात्ची तलाइवी अम्मा सेल्वी जे जयललिता स्मारक रखने का भी फैसला किया।

    पढ़ें- अम्मा के बाद चिनम्मा, अन्नाद्रमुक की कमान शशिकला को देने की तैयारी