Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनिया की सबसे लंबी युवती की एम्स में सफल सर्जरी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2014 05:41 AM (IST)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। किशोर अवस्था में ब्रेन ट्यूमर की शिकार होने के बाद सिद्दिका परवीन (26) की जैसे जिंदगी ही बदल गई। ट्यूमर की वजह से हार्मोस की मात्रा बढ़नी शुरू हुई तो हाथ, पांव और चेहरे के साथ-साथ हृदय का आकार भी सामान्य से अधिक बढ़ गया। सात फुट आठ इंच लंबी परवीन का नाम गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रि

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। किशोर अवस्था में ब्रेन ट्यूमर की शिकार होने के बाद सिद्दिका परवीन की जैसे जिंदगी ही बदल गई। ट्यूमर की वजह से हार्मोस की मात्रा बढ़नी शुरू हुई तो हाथ, पांव और चेहरे के साथ-साथ हृदय का आकार भी सामान्य से अधिक बढ़ गया। सात फुट आठ इंच लंबी परवीन का नाम गिनीज बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड में दुनिया की सबसे लंबी युवती के रूप में तो दर्ज हो गया पर बीमारी की वजह से उनकी जिंदगी ठहर गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस साल गुमनामी में बिताने के बाद 16 जनवरी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी की गई। वह बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर जिले की निवासी है। न्यूरो सर्जन आशीष सूरी ने बताया कि परवीन को 15 साल की उम्र में ब्रेन टयूमर हो गया था। सालों बिस्तर पर पड़े होने के कारण उनकी हड्डियां भी कमजोर हो गईं थीं। सर्जरी के लिए अस्पताल के आइसीयू में लंबा बेड लगाया गया। ट्यूमर नहीं निकाला जाता तो आंखों की रोशनी भी जा सकती थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner