डोकलाम सीमा विवाद के बीच 'टाई' ने स्थगित की चीन में एनुअल कन्वेंशन
संस्था के पूर्व पदाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि इस कन्वेंशन में भाग लेने उन्हें भी चीन जाना था, मगर एसोसिएशन ने इसे स्थगित कर दिया।
आगरा, जेएनएन। भारत-चीन के बीच तनातनी के चलते ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (टाई) की एनुअल कन्वेंशन स्थगित हो गई है। यह कन्वेंशन 18 से 20 अगस्त तक चीन में प्रस्तावित थी। इसकी आगामी तिथि भी अभी बताई नहीं गई है।
टाई ट्रैवल एजेंट्स की सबसे पुरानी और बड़ी संस्था है। इसने इस बार अपना एनुअल कन्वेंशन चीन में तय किया था। इसमें देश भर से एक हजार ट्रैवल एजेंट्स चीन जा रहे थे। ट्रैवल एजेंट्स को इसके चलते चीन द्वारा प्री और पोस्ट कांप्लिमेंट्री टूर के ऑफर भी दिए जा रहे थे। इससे पहले ही भारत और चीन के बीच संबंधों में तनाव शुरू हो गया।
मौजूदा माहौल को देखते हुए टाई ने एनुअल कन्वेंशन को स्थगित करना ही उचित समझा। संस्था के पूर्व पदाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि इस कन्वेंशन में भाग लेने उन्हें भी चीन जाना था, मगर एसोसिएशन ने इसे स्थगित कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।