पीएम की नसीहत पर स्वामी के बदले सुर, अब मीडिया पर फोड़ा ठीकरा
पीएम मोदी से जब सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर सवाल पूछा गया था तो पीएम ने कहा था कि ' ये जो पब्लिसिटी पाने की भूख है, उससे कभी भी देश का भला नहीं होने वाला है '
नई दिल्ली। अपने विवादित बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के अचानक सुर बदल गए हैं। पीएम द्वारा पिछले हफ्ते एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उनका नाम लिए बिना उन्हें प्रचार चाहने वाला कहने को लेकर मीडिया को ही दोषी ठहरा दिया है।
स्वामी ने आज ट्वीट कर कहा कि मीडिया उन्हें पहचाने में गलती कर गई, मीडिया को लगा कि वो पीएम मोदी पर उनके बयान को लेकर हमला बोलेंगे लेकिन वो गलत साबित हुए, इसके बाद मीडिया ने उनके ट्वीट को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की और वो फिर से नाकाम रहे।
सोमवार के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को पीएम मोदी के साक्षात्कार का जिक्र करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। इससे पहले स्वामी ने कहा था कि ' एक नई समस्या, जब पब्लिसिटी एक नेता के पीछे पड़ जाती है, घर के बाहर 30 ओबी वैन खड़ी है और पत्रकारों और चैनलों से 200 मिस कॉल आ चुके हैं।MSM has misread me. They had expected me to attack Namo after the Times Now interview. Got it wrong. Then they twisted my twts. Wrong again!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) July 3, 2016
दरअसल इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से जब सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर सवाल पूछा गया था तो पीएम ने कहा था कि ' ये जो पब्लिसिटी का शौख है, उससे कभी भी देश का भला नहीं होने वाला'PTs : New problem: when publicity relentlessly seeks a politician. 30 OVs outside the house, 200 missed calls from channels and paparazzis ?
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 29, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।