Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पीएम की नसीहत पर स्वामी के बदले सुर, अब मीडिया पर फोड़ा ठीकरा

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Sun, 03 Jul 2016 01:17 PM (IST)

    पीएम मोदी से जब सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर सवाल पूछा गया था तो पीएम ने कहा था कि ' ये जो पब्लिसिटी पाने की भूख है, उससे कभी भी देश का भला नहीं होने वाला है '

    नई दिल्ली। अपने विवादित बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के अचानक सुर बदल गए हैं। पीएम द्वारा पिछले हफ्ते एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उनका नाम लिए बिना उन्हें प्रचार चाहने वाला कहने को लेकर मीडिया को ही दोषी ठहरा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ने आज ट्वीट कर कहा कि मीडिया उन्हें पहचाने में गलती कर गई, मीडिया को लगा कि वो पीएम मोदी पर उनके बयान को लेकर हमला बोलेंगे लेकिन वो गलत साबित हुए, इसके बाद मीडिया ने उनके ट्वीट को गलत तरीके से पेश करने की कोशिश की और वो फिर से नाकाम रहे।

    सोमवार के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को पीएम मोदी के साक्षात्कार का जिक्र करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। इससे पहले स्वामी ने कहा था कि ' एक नई समस्या, जब पब्लिसिटी एक नेता के पीछे पड़ जाती है, घर के बाहर 30 ओबी वैन खड़ी है और पत्रकारों और चैनलों से 200 मिस कॉल आ चुके हैं।

    दरअसल इंटरव्यू के दौरान पीएम मोदी से जब सुब्रमण्यम स्वामी को लेकर सवाल पूछा गया था तो पीएम ने कहा था कि ' ये जो पब्लिसिटी का शौख है, उससे कभी भी देश का भला नहीं होने वाला'

    आपको बता दें कि पिछले दिनों सुब्रमण्यम स्वामी आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, प्रमुख आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और यहां तक की वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ गलत बयानबाजी कर अपनी ही पार्टी के नेताओं के निशाने पर रहे हैं।

    पढ़ें- पीएम के पब्लिसिटी कमेंट पर सुब्रमण्यम स्वामी ने परोक्ष तौर पर साधा निशाना