Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2013 का वीडियो जारी कर सुषमा स्वराज ने मीरा कुमार पर साधा निशाना

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sun, 25 Jun 2017 06:53 PM (IST)

    सुषमा ने इस वीडियो लिंक के साथ ट्वीट किया, 'मीरा कुमार ने नेता प्रतिपक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार किया था।'

    2013 का वीडियो जारी कर सुषमा स्वराज ने मीरा कुमार पर साधा निशाना

    नई दिल्ली, प्रेट्र। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए अप्रैल 2013 का एक वीडियो जारी किया। इसमें लोकसभा स्पीकर के तौर पर मीरा कुमार तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज को भाषण के दौरान बार-बार टोक रही हैं। छह मिनट के इस भाषण में सुषमा स्वराज ने तत्कालीन संप्रग सरकार को स्वाधीनता के बाद की सबसे भ्रष्ट सरकार करार दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा ने इस वीडियो लिंक के साथ ट्वीट किया, 'मीरा कुमार ने नेता प्रतिपक्ष के साथ इस तरह का व्यवहार किया था।' वीडियो में मीरा कुमार लगातार सुषमा स्वराज को 'थैंक यू' और 'ऑल राइट' कहते हुए दिखाई दे रही हैं।

    इस ट्वीट के जरिये विदेश मंत्री ने मीरा कुमार की निष्पक्षता पर सवाल उठाया है। सुषमा ने एक अखबार की खबर का लिंक भी ट्वीट किया जिसका शीर्षक है, 'छह मिनट के भाषण में स्पीकर ने सुषमा को 60 बार टोका'। मालूम हो कि राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी राम नाथ कोविंद के खिलाफ विपक्ष ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

    यह भी पढ़ें: बिहार में JDU के तेवर तीखे, पूछा- क्‍या ऐसे ही चलेगा महागठबंधन?