Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर सुपरहिट सुषमा, बढ़ाया मदद का हाथ और पा लिया ये मुकाम

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Jun 2016 06:33 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वालों को बखूबी ज्ञात है और भरोसा भी है कि दुनिया के किसी भी कोने से सुषमा को मदद का ट्वीट करो तो, वे जरूर मदद करेंगी...

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विश्व की महिला नेताओं को कामयाबी का रास्ता दिखाया है। सुषमा विश्व की एेसी पहली महिला नेता बन गई हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ट्विटर पर सुषमा स्वराज को फॉलो करने वालों की संख्या 52 लाख से ऊपर पहुंच गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ दिन पहले ही टि्वटर पर सक्रिय रहने वाले विश्व के सभी नेताओं की एक लिस्ट जारी की गई है। लिस्ट में सुषमा स्वराज दुनिया की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली महिला नेता हैं। बुरसोन मारस्टेलर की ओर से जारी '2016 टि्वप्लोमेसी' में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा दुनिया के सबसे फॉलो किए जाने वाले नेता हैं। टॉप-10 की सूची में अमेरिका और भारत के तीन-तीन अकाउंट हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएमओ इंडिया और सुषमा स्वराज इस सूची में हैं। पीएमओ इंडिया और सुषमा स्वराज पहली बार टॉप-10 में हैं।

    सुषमा स्वराज ने यह मुकाम लगातार ट्विटर के जरिए लोगों की मदद कर हांसिल किया है। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों को यह बखूबी ज्ञात है और भरोसा भी है कि दुनिया के किसी भी कोने से अगर सुषमा को मदद का ट्वीट किया जाए तो, वे जरूर मदद का हाथ बढ़ाएंगी। विदेशी जमीन पर फंसे कई भारतीयों को सुषमा ने ट्वीट के जरिए बुरे दौर से बाहर निकाला है। सुषमा स्वराज के इस नेकदिली की तारीफ उनके विपक्षी भी करते हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सुषमा स्वराज की तारीफ की थी।

    गोल्ड मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा का रखा मान

    देश का गौरव बढ़ाने वाले शूटर अभीनव बिंद्रा ने सुषमा के ट्विटर पर अपने कोच के पासपोर्ट के लिए मदद मांगी थी। सुषमा ने अभिनव के ट्वीट को संज्ञान लिया और उनके कोच को पासपोर्ट दिलवाया।

    सुषमा ने सुनी थी भाई की पुकार

    दुबई में कई लड़कियों को बंधक बनाया गया था। यह मामला अगस्त 2015 का है। बंधक बनाई गई लड़कियों में से एक लड़की के भाई ने सुषमा को ट्वीट कर बहन को छुड़वाने की मदद मांगी थी। सुषमा ने तब मामले को गंभीरता से लिया और दूतावास से संपर्क साध रेस्क्यू अॉपरेशन चलाकर लड़कियों को छुड़वाया था।

    पाकिस्तान की हिंदू लड़की से मदद का वादा

    जयपुर में रह रही पाकिस्तानी हिंदू लड़की मशाल ने मेडिकल कॉलेज में प्रवेश में आ रही दिक्कत को ट्विटर पर सुषमा स्वराज से साझा किया था। तब सुषमा ने मशाल को अपना नंबर देते हुए उसे आश्वासन दिया था कि वे उसकी पूरी मदद करेंगी।

    आकाश को सऊदी में समुद्री डाकुओं के चंगुल से छुड़वाया

    वाराणसी का रहने वाला आकाश सऊदी में समुद्री डाकुओं के चंगुल में फंस गया था। उसने तब एक वीडियो सुषमा स्वराज को ट्वीट किया था। वीडियो के आधार पर सुषमा ने सऊदी एंबेसी से संपर्क साध आकाश को मुश्किल समय से बाहर निकाला था।

    इस अनोखी लड़की ने इंटरनेट पर मचाया बवाल, तस्वीरें हुई वायरल

    नए ब्लड टेस्ट से कैंसर के इलाज में मिलेगी मदद