Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ओशियन कॉंफ्रेंस 2017 में शामिल होने के लिए श्रीलंका रवाना हुईं सुषमा स्वराज

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 01:23 PM (IST)

    भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने जा रहे दो दिवसीय 'इंडियन ओशियन कॉंफ्रेंस 2017' में शामिल होने के लिए भारत से रवाना ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंडियन ओशियन कॉंफ्रेंस 2017 में शामिल होने के लिए श्रीलंका रवाना हुईं सुषमा स्वराज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कोलंबो में आयोजित होने वाली दो दिवसीय 'इंडियन ओशियन कॉंफ्रेंस 2017' में शामिल होने के लिए श्रीलंका रवाना हो चुकी हैं। उधर श्रीलंका ने भी भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के स्वागत की तैयारी कर ली है। इस साल के सम्मेलन की थीम शांति, विकास और समृद्धि है। भारत सहित 35 देशों के इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि, दिल्ली की थिंक टैंक 'इंडिया फाउंडेशन', राजरत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज सिंगापुर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल स्टडीज कोलंबो के साथ मिलकर इस सम्मेलन की मेजबानी करेगी।श्रीलंकन विदेश मंत्री थिलक मरापोना ने कहा है कि भारतीय विदेश मंत्री के यहां आने से हम काफी खुश हैं।
    उन्होंने बताया कि सम्मेलन में भारतीय समुद्री क्षेत्रों के भविष्य और इन इलाकों में शांति व्यवस्था बहाल करने जैसे विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा ड्रग्स तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

    श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, भारतीय विदेश सचिव एस. जयशंकर के भी इस सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद है।उनके अलावा, भारतीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु जो इंडिया फाउंडेशन के निदेशक भी हैं उनके भी सम्मेलन में आने की उम्मीद है। बताया जाता है कि सम्मेलन का उद्घाटन सेशेल्स के उप-राष्ट्रपति विन्सेंट मेरिटन, श्रीलंकन प्रधानमंत्री रानिल विक्रमासिंघे, सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन और सुषमा स्वराज करेंगे।

    यह भी पढ़ें : डोकलाम पर यूं नहीं झुका चीन, भारत की कूटनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक रही कामयाब