Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा स्वराज ने की गीता के परिवार का पता लगाने की अपील

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 18 Dec 2015 08:49 PM (IST)

    मूक-बधिर गीता को माता-पिता से मिलाने के लिए सरकार का प्रयास जारी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसके परिवार का पता लगाने के लिए लोगों से अपील की है। एक दशक पहले गलती से पाकिस्तान चली गई गीता करीब डेढ़ महीने पहले वहां से लौटी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। मूक-बधिर गीता को माता-पिता से मिलाने के लिए सरकार का प्रयास जारी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उसके परिवार का पता लगाने के लिए लोगों से अपील की है। एक दशक पहले गलती से पाकिस्तान चली गई गीता करीब डेढ़ महीने पहले वहां से लौटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर गीता के शरीर पर पहचान चिन्ह और उसके घर के बारे में ब्योरा दिया है। उन्होंने लिखा है, 'कृपया गीता के माता-पिता को ढूंढने में मदद करें।' उन्होंने गीता की 10 साल पुरानी तस्वीर भी लगाई है जब वह पाकिस्तान पहुंच गई थी।

    उन्होंने बताया कि गीता की बायीं आंख और भौंह के ऊपर दो तिल हैं। उसकी एड़ी में जख्म के दो निशान हैं। ट्वीट में लिखा है कि उसके घर की सड़क के अंत में अस्पताल है। आसपास धान और गन्ने के खेत हैं। घर के दूसरी तरफ रेलवे ट्रैक और दुर्गा मंदिर है।

    पास ही में एक नदी है जिसमें लोग मछली पकड़ते हैं। गीता ने जो बताया है, उससे लगता है कि वह बिहार या झारखंड की है। गौरतलब है कि एक मुसलमान परिवार समेत कई लोगों ने उसको अपनी बेटी होने का दावा किया था। लेकिन गीता के परिजनों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। वह अभी इंदौर के एक एनजीओ के साथ रह रही है।