Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुषमा स्‍वराज द्वारा गोद लिए गांव का सरपंच रिश्वत लेते गिरफ्तार

    By Sanjeev TiwariEdited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 06:37 AM (IST)

    देवास जिले के आदर्श ग्राम अजनास के सरपंच विनोद कुमरे को लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा।

    Hero Image

    खातेगांव, देवास। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा गोद लिए गए देवास जिले के आदर्श ग्राम अजनास के सरपंच विनोद कुमरे को लोकायुक्त उज्जैन ने शुक्रवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। उसने ठेकेदार कमलेश राठौर निवासी अजनास से ग्राम में सोख्ता गड्ढों की राशि रिलीज करने के लिए 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। ठेकेदार ने 13 अक्टूबर को मामले की शिकायत की थी। इसके बाद शुक्रवार को योजना बनाकर लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक प्रशांत मुकादम ने खातेगांव जनपद पंचायत के सीईओ कक्ष से सरपंच को रिश्वत लेते पकड़ा। खातेगांव तहसील का गांव अजनास तब सुर्खियों में आया था जब प्रधानमंत्री सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज ने इसे गोद लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें