केबीसी-7 के पहले दिन हॉट सीट पर होगी रायपुर की गृहिणी
मुंबई, अजय गर्ग। भारतीय टेलीविजन के अब तक के सबसे लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नये सीजन की पहली ही कड़ी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट प ...और पढ़ें

मुंबई, अजय गर्ग। भारतीय टेलीविजन के अब तक के सबसे लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के नये सीजन की पहली ही कड़ी में अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर रायपुर की सुषमा मिश्रा नजर आएंगी। केबीसी के इस 7वें सीजन की शुरुआत इस शुक्रवार से सोनी टीवी पर होने जा रही है। पहली कड़ी में सुषमा दूसरी प्रतियोगी होंगी। इसके अलावा वह अगली कड़ी के लिए रोल-ओवर प्रतियोगी भी रहेंगी।
अपना अनुभव साझा करते हुए सुषमा ने बताया कि मैंने कितनी राशि जीती, यह मायने नहीं रखता। मेरे लिए बड़ी बात यह थी कि मैं उस शख्सियत के सामने बैठी थी, जिसकी एक झलक तक पाने को लोग तरसते हैं। रायपुर की सुषमा के दो बच्चे हैं और वे पति मनीष मिश्रा के साथ रायपुर के घरघोड़ा में रहती हैं। मनीष केएफके कंपनी में सहायक प्रबंधक हैं। सुषमा ने शारीरिक शिक्षा में बेंगलूर से स्नातकोत्तर किया है। हॉट सीट पर सुषमा से जब अमिताभ बच्चन ने पूछा कि उनकी ख्वाहिश क्या है, तो उन्होंने कहा कि वह एक बार जॉन अब्राहम से मिलना चाहती हैं। इस पर जॉन से संपर्क किया गया। संयोगवश जॉन की उस दिन शूटिंग नहीं थी और वह खाली थे। जॉन ने सेट पर आना मंजूर किया और सुषमा से मुलाकात की।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।