Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे के रोने से परेशान पिता ने प्रभु को किया ट्वीट, ट्रेन में पहुंचा डायपर

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jan 2016 11:39 AM (IST)

    भारतीय रेल मंत्रालय ने ऐसा काम करके दिखाया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें कि दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को तीन महीने का बच्चा पैंट गीली होने की वजह से रो रहा था। पिता से अपने बेटे को रोता हुआ नहीं देखा गया।ऐसे में पिता ने

    नई दिल्ली। भारतीय रेल मंत्रालय ने ऐसा काम किया है जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। बता दें कि दरभंगा-हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को तीन महीने का बच्चा पैंट गीली होने की वजह से रो रहा था। पिता से अपने बेटे को रोता हुआ नहीं देखा गया। ऐसे में पिता ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को ट्वीट के जरिए डायपर न होने की जानकारी दी। बोकारो स्टेशन पर जब ट्रेन रूकी तो बच्चे का पिता हैरान रह गया। पिता के मुताबिक वहां RPF के जवान डायपर लेकर कम्पार्टमेंट में पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिता राघव झा पत्नी प्रतिभा और बेटे के साथ बिलासपुर जा रहे थे। बच्चा गीली पैंट की वजह से लगातार रो रहा था। तभी राघव को याद आया कि ट्रेन में हुई परेशानी के लिए सुरेश प्रभु ने लोगों की पहले भी मदद की है। तो उन्होंने सुरेश प्रभु को ट्वीट करके परेशानी बताई।

    ट्वीट में लिखा कि बच्चे को डायपर की जरूरत है। ट्वीट मिलते ही रेलवे के हाईटेक सेल ने रांची के डीआरएम को इस बात की जानकारी दी गई। डीआरएम ने बोकारो स्टेशन को मैसेज किया। बोकारो के आरपीएफ इंचार्ज संजीव सिन्हा कमर्शियल टीम के साथ बाजार गए और डायपर खरीद कर लाए।


    गौरतलब है सुरेश प्रभु के ट्वीट के जरिए पहले भी की लोगों की मदद की जा चुकी है।

    प्रभु' ई-मेल पर लोगों को बता रहे हैं रेलवे की कामयाबी

    भु को ट्वीट : फर्रुखाबाद में तीन दिन में दुरूस्त हो गई रेलवे क्रासिंग