केबीसी-8 की पहली विजेता बनीं दीपा
लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के आठवें सीजन के पहले एपिसोड की शूटिंग शनिवार को सूरत में धूम-धड़ाके से हुई। यह पहली बार है जब इस कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई से बाहर हुई। सूरत के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में संपन्न शूटिंग में करीब सात हजार लोग मौजूद थे और उन्होंने हॉट सीट पर कॉमेडियन कपिल
स्मिता, सूरत। लोकप्रिय टीवी कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति के आठवें सीजन के पहले एपिसोड की शूटिंग शनिवार को सूरत में धूम-धड़ाके से हुई। यह पहली बार है जब इस कार्यक्रम की शूटिंग मुंबई से बाहर हुई। सूरत के अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में संपन्न शूटिंग में करीब सात हजार लोग मौजूद थे और उन्होंने हॉट सीट पर कॉमेडियन कपिल शर्मा को बैठे देखा। कपिल ने हंसी-मजाक के बीच दीपिका पादुकोण से शादी करने की इच्छा जताई और केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन से यह गुजारिश भी की कि वह दीपिका को उनसे शादी करने के लिए कहें। कार्यक्रम में कपिल की मां भी मौजूद थीं। अमिताभ बच्चन ने होस्ट सीट संभालने के पहले कई गानों पर डांस कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
टीवी पर 17 अगस्त को प्रसारित होने वाले केबीसी-8 के पहले एपिसोड की पहली विजेता गुजरात की ही दीपा जगतियानी बनीं। उन्होंने छह लाख 40 हजार रुपये जीते। इस बार केबीसी में अधिकतम इनामी राशि सात करोड़ रुपये है और अंतिम पड़ाव तक पहुंचने वालों को 15 के बजाय 14 सवालों से ही गुजरना होगा। केबीसी के नियमों में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं।
इस सीजन में एक लाइफलाइन के तौर पर त्रिगुणी भी है। इसमें तीन लोगों का समूह प्रतिभागी की मदद करता है। पहली विजेता दीपा ने ऑडियंस पोल और फोन ए फ्रेंड के साथ त्रिगुणी की भी मदद ली। इस त्रिगुणी में केबीसी-4 के प्रतिभागी मनोज शर्मा, केबीसी में पांच करोड़ जीतने वाली पहली महिला सनमीत कौर के साथ ही वर्ल्ड क्विजिंग चैंपियन विक्रम जोशी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।