नारायण साईं को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही। स्थानीय अदालत ने रेप मामले में नारायण को गुरुवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट जतिन ठक्कर ने नारायण साईं को दो जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नारायण की हिरासत अवधी आज दोपहर खत्म हो रही थी।
सूरत। आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही। स्थानीय अदालत ने रेप मामले में नारायण को गुरुवार को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट जतिन ठक्कर ने नारायण साईं को दो जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नारायण की हिरासत अवधी आज दोपहर खत्म हो रही थी। पुलिस ने नारायण साईं की हिरासत की मांग की थी क्योंकि जांच पड़ताल के दौरान 21 सिम बरामद होने के मामले में उससे पूछताछ की जरूरत बताई गई थी।
पढ़ें: .जब नारायण साईं को बचाने के लिए साधकों ने जुटाए 13 करोड़
इसके साथ ही उसके सहयोगी के पास से बरामद पांच करोड़ रुपये के बारे में भी नारायण से पूछताछ की जानी है। इस सिलसिले में पुलिस ने एक एसआई सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि नारायण साईं के पिता आसाराम भी रेप मामले में जोधपुर की जेल में बंद हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।