Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आसाराम समर्थकों ने रोकी ट्रेन, पुलिस ने भांजी लाठियां

    By Edited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2013 03:10 AM (IST)

    जेल में बंद आसाराम के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार शाम जमकर हंगामा किया। उन्होंने सुभाष नगर फाटक पर अमरकंटक एक्सप्रेस को रोक लिया। ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां भांजकर खदे

    नई दुनिया, भोपाल। जेल में बंद आसाराम के समर्थकों ने उनकी रिहाई की मांग को लेकर गुरुवार शाम जमकर हंगामा किया। उन्होंने सुभाष नगर फाटक पर अमरकंटक एक्सप्रेस को रोक लिया। ट्रेन करीब आधा घंटा तक खड़ी रही। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को लाठियां भांजकर खदेड़ दिया। सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 10 महिलाओं समेत 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पीड़ित छात्रा के घर में घुसी संदिग्ध महिला पत्रकार

    सुभाष नगर फाटक पर गुरुवार शाम 4 बजे जबरदस्त हंगामे के हालात बन गए। करीब सवा सौ आसाराम समर्थक ट्रेन रोकने पटरी पर बैठ गए। इससे पहले वे दो बसों में भरकर प्रभात पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वहां से पैदल नारेबाजी करते हुए रेलवे फाटक पर आ गए। उन्होंने अमरकंटक एक्सप्रेस को रोक लिया। यह खबर मिलते ही एसपी अंशुमान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को पटरी से खदेड़ दिया, जिससे कुछ लोगों को चोटें आई हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर