Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनंदा आईपीएल की बात कर रहीं थी : सुनील

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jan 2015 10:10 AM (IST)

    पुलिस ने पुष्‍िट की है कि सुनंदा के पारिवारिक दोस्‍त सुनील त्रकरू की पहचान कर ली गई है और उनसे पूछताछ की गई है।

    नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के नौकर के जरिये पुलिस को किसी सुनील साहब नाम के व्यक्ित की जानकारी मिली थी। यह बात मीडिया में आने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस ने सुनील त्रकारू के रूप में उसकी पहचान की है। पुलिस ने इस बात की पुष्िट की है कि सुनंदा के पारिवारिक दोस्त सुनील त्रकरू से पूछताछ की गई है। इस मामले में शशि थरुर से रविवार को पुलिस पूछताछ कर सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मजेदार बात यह है कि सुनील से पूछताछ में एक बार फिर आईपीएल का एंगल सामने आया है। पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने नलिनी सिंह द्वारा ने अपने बयान में इसका जिक्र किया था, इसके बाद सुनील ने भी पुलिस को यही बताया कि सुनंदा भी इसी के बारे में बात कर रही है, हालांकि उसने सुनंदा की मौत के बारे में कोई भी जानकारी होने की बात से इंकार कर दिया।

    इस बीच सीआरपीसी की धारा 160 के तहत सुनील से दोबारा पूछताछ हो सकती है और पुलिस सुनील व थरूर को आमने-सामने बैठाकर उनके बयानों की पुष्िट कर सकती है। दिल्ली हवाई अड्डे में थरूर दंपति में भी लड़ाई हो गई थी और सुनंदा ने थरूर के साथ जाने से इंकार कर दिया था। जब थरूर ने सुनंदा को 97 लोधी एस्टेट में ले जाने की कोशिश को तो सुनंदा ने तमाचा मार दिया था।

    सूत्रों ने बताया कि इसके बाद सुनंदा ने सुनील को फोन किया, वह एयरपोर्ट पहुंचे और सुनंदा को लेकर लीला होटल ले गए थे। वह होटल के कमरा नंबर 307 में ठहरी और इस दौरान सुनील वहां उनके साथ रुके। सुनील ने दावा किया कि वह इस दौरान सुनंदा को शांत करने की कोशिश कर रहे थे।

    (साभार : नई दुनिया)