दुबई से आए तीन संदिग्धों की तलाश
पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की विशेष टीम को तीन संदिग्ध लोगों की तलाश है। जांच टीम को सूचना मिली है कि दुबई से तीन व्यक्ति फर्जी वीजा पर दिल्ली आए थे और होटल लीला में ठहरे हुए
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर मौत मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की विशेष टीम को तीन संदिग्ध लोगों की तलाश है।
जांच टीम को सूचना मिली है कि दुबई से तीन व्यक्ति फर्जी वीजा पर दिल्ली आए थे और होटल लीला में ठहरे हुए थे। सुनंदा की मौत के अगले दिन (18 जनवरी) वे कमरा खाली कर वापस दुबई चले गए। पुलिस को शक है कि इस मामले में इन तीनों लोगों की भूमिका हो सकती है।
जांच टीम का नेतृत्व कर रहे दक्षिणी जिले के एडिशनल डीसीपी प्रमोद कुशवाहा से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने सिरे से इन्कार कर दिया। जबकि सूत्रों का कहना है कि दुबई के रहने वाले तीन व्यक्ति 13 जनवरी को होटल लीला आए थे।
17 जनवरी को होटल के कमरा नंबर-345 में सुनंदा का शव मिला था। बताया जा रहा है कि जिस फर्जी पासपोर्ट के पते पर तीनों होटल में ठहरे हुए थे, उस पते की जांच के लिए पुलिस की एक टीम दुबई भेजी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।