Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोजाना के फीडबैक पर बन रही है भाजपा की रणनीति

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Sat, 31 Jan 2015 08:36 PM (IST)

    महज एक सप्ताह बाद होने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा शेयर बाजार में पिछले दिनों रही उछाल से लेकर होम लोन के ब्याज दर में कटौती जैसे कई मुद्दे भी ला सकती है। रोजाना दिल्ली की समीक्षा के बाद नेताओं के आपसी संवाद में यह बात भी आने लगी है

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। महज एक सप्ताह बाद होने वाले दिल्ली चुनाव में भाजपा शेयर बाजार में पिछले दिनों रही उछाल से लेकर होम लोन के ब्याज दर में कटौती जैसे कई मुद्दे भी ला सकती है। रोजाना दिल्ली की समीक्षा के बाद नेताओं के आपसी संवाद में यह बात भी आने लगी है कि आप की तर्ज पर युवाओं और छात्रों की भागीदारी और बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं उदासीन कार्यकर्ताओं से संवाद बढ़ाकर उन्हें जमीन पर उतारा जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एक दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्री व सौ से ज्यादा सांसद- विधायक चुनाव प्रचार के लिए मैदान में हैं। इनके आंतरिक फीडबैक के अनुसार भाजपा के कार्यकर्ता आप कार्यकर्ता के मुकाबले कम मुखर हैं। फिर भी साधारण बहुमत मिल रहा है। अगर बचे हुए दिनों में सधे तौर से कसरत की जाए तो संख्या 45 तक पहुंच सकता है। इस फीडबैक के अनुसार कुछ मुद्दे भी गिनाए गए हैं जिन्हें प्रचार के दौरान जनता तक पहुचाना चाहिए। इनमें से एक शेयर बाजार की तेजी है। हालांकि दो दिन पहले ही यह गिरा है लेकिन मोदी सरकार के काल में इसकी उछाल ने ही कई लोगों को लखपति बना दिया।

    खराब मानसून के बावजूद इसका असर न पड़ने देना, होम लोन के दर में कटौती जैसे विषय जोड़े गए है। उक्त नेता के अनुसार चर्चा बहस के लिए कुछ और नेताओं को मैदान में उतारा जाना चाहिए जो यह भी बता पाए कि पेट्रोल -डीजल की कीमत में कमी केवल अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण नहीं बल्कि सरकार के प्रयासों के भी हुआ है।

    पढ़ेंः भाजपा ने अरविंद केजरीवाल से पूछे फिर पांच सवाल