घाटी लौटे कश्मीरी पंडितों के घरों पर पथराव
कश्मीर में दोबारा बसने की उम्मीद में हाल-पुलवामा में आए कई कश्मीरी पंडित उस समय जख्मी हो गए, जब उनको उपलब्ध कराए गए सरकारी मकानों पर एक समुदाय के युवकों ने पथराव किया। कांच और पत्थर लगने से कई लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ दिया। इस घटना के बाद कश्मीर मे
श्रीनगर [जाब्यू]। कश्मीर में दोबारा बसने की उम्मीद में हाल-पुलवामा में आए कई कश्मीरी पंडित उस समय जख्मी हो गए, जब उनको उपलब्ध कराए गए सरकारी मकानों पर एक समुदाय के युवकों ने पथराव किया। कांच और पत्थर लगने से कई लोग जख्मी हुए हैं। पुलिस ने पथराव कर रही भीड़ को खदेड़ दिया। इस घटना के बाद कश्मीर में रहने वाले अल्पसंख्यक डरे हुए हैं। प्रशासन ने वादी में कश्मीरी पंडितों की कॉलोनियों और अल्पसंख्यकों की बस्तियों की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। हालांकि, अधिकारिक तौर पर किसी भी अधिकारी ने घायल पंडितों का जिक्र नहीं किया है।
जानकारी के अनुसार, कश्मीर में विस्थापित कश्मीरी पंडितों की वापसी के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पुनर्वास पैकेज के तहत राज्य सरकार ने घाटी के विभिन्न हिस्सों में एक कमरे की आवासीय सुविधा मुहैया कराई है। इनमें उन कश्मीरी पंडितों के परिवार रहते हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री पैकेज के तहत रोजगार मिला है या फिर जो वापस अपने घरों में बसने के लिए आए हैं। हाल-पुलवामा में भी इसी श्रेणी के तहत मकान हैं, जिनमें कश्मीरी पंडित रह रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात को युवकों के एक दल ने कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाते हुए उनके मकानों पर पथराव किया। कश्मीरी पंडित समुदाय के अशोक रैना ने बताया कि समुदाय विशेष के लोग प्रशासन से नाराज थे। प्रशासन ने एक अवैध ढांचे और सरकारी जमीन पर कब्जे को हटाया था। लोगों ने अपना गुस्सा हम पर निकाला।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।