जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन के लिए नौ अप्रैल आखिरी तारीख
जम्मू-कश्मीर में यदि नौ अप्रैल तक सरकार का गठन नहीं हुआ तो विधानसभा भंग हो जाएगी। राज्य के पूर्व महाधिवक्ता अल्ताफ नायक ने कहा कि राज्य के संविधान के मुताबिक विधानमंडल के दोनों सत्रों में छह माह से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में यदि नौ अप्रैल तक सरकार का गठन नहीं हुआ तो विधानसभा भंग हो जाएगी। राज्य के पूर्व महाधिवक्ता अल्ताफ नायक ने कहा कि राज्य के संविधान के मुताबिक विधानमंडल के दोनों सत्रों में छह माह से ज्यादा का अंतर नहीं होना चाहिए। राज्य विधानसभा का अंतिम सत्र 10 अक्टूबर को हुआ था।
लिहाजा नौ अप्रैल तक सरकार का गठन नहीं हुआ तो राज्यपाल को विधानसभा भंग करनी होगी। वहीं भाजपा-पीडीपी की ओर से अभी तक स्थिति स्पष्ट न करने पर नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस व अन्य दलों ने विधानसभा भंग करने की मांग तेज कर दी है।
हालांकि पीडीपी-भाजपा ने अपने गठबंधन को समाप्त करने का एलान नहीं किया है, लेकिन पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सरकार बनाने से पहले केंद्र के समक्ष कुछ शर्तें रखी हैं। लेकिन इन शर्तों पर केंद्र की तरफ से भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।