उद्देश्य से भटक गए हैं केजरीवाल: श्रीश्री रविशंकर
आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उद्देश्य से भटका हुआ व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही नहीं उनकी पार्टी भी भटके हुए लोगों का संगठन बनकर रह गई है। श्रीश्री मंगलवार को कोलकातावासियों से रूबरू हो उन

जागरण संवाददाता, कोलकाता। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को उद्देश्य से भटका हुआ व्यक्ति बताया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ही नहीं उनकी पार्टी भी भटके हुए लोगों का संगठन बनकर रह गई है। श्रीश्री मंगलवार को कोलकातावासियों से रूबरू हो उनसे मतदान में शामिल होने की अपील कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अच्छे लोगों की खामोशी से ही समाज बिगड़ रहा है। मैं किसी पार्टी विशेष के लिए प्रचार नहीं कर रहा हूं, लेकिन देश में मजबूत व स्थिर सरकार की जरूरत महसूस कर रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि आम आदमी पार्टी की आलोचना की वजह क्या है, श्रीश्री ने कहा, आप एक अच्छे मकसद को लेकर आगे बढ़ी थी लेकिन अब भटक गई।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यदि किसी लोकसभा सीट पर आपराधिक छवि वाले कई उम्मीदवार हैं तो उनमें से कम आपराधिक छवि वाले का चयन करें, लेकिन नोटा का बटन न दबाएं। आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता ने लोगों में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के लिए 'वालंटियर फॉर ए बेटर इंडिया' मुहिम शुरू की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।