स्वतंत्रता दिवस पर रेलवे नागपुर के लिए चलाएगी विशेष ट्रेन
सेंट्रल रेलवे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल [एलटीटी] से नागपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाएगी। यह विशेष ट्रेन नंबर 01013, 14 अगस्त को 4.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर अगले दिन 15 अगस्त को नागपुर 6.50 बजे पहुंचेगी।
नागपुर। सेंट्रल रेलवे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनल [एलटीटी] से नागपुर के लिए विशेष ट्रेन चलाएगी। यह विशेष ट्रेन नंबर 01013, 14 अगस्त को 4.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर अगले दिन 15 अगस्त को नागपुर 6.50 बजे पहुंचेगी।
सेंट्रल रेलवे के नागपुर मंडल ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ठीक इसी तरह नागपुर से एक विशेष ट्रेन नंबर 01014, 15 अगस्त को सुबह 9.25 बजे चलकर उसी दिन रात के 11.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल को पहुंचेगी। इस विशेष ट्रेन विभिन्न स्टेशनों जैसे कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, जलगांव और अकोला आदि पर रूकते हुए जाएगी। इस विशेष ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे जिनमें एक टू एसी और टू थ्री एसी कोच लगे होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।