Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रशिक्षण में शामिल हों विशिष्ट योग्यताएं:पीएम मोदी

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 10:29 PM (IST)

    मोदी ने 2008 में हुए 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस ने आतंकवादियों का मुकाबला बहुत ही बहादुरी से किया था।

    हैदराबाद, प्रेट्र : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस बल में विशिष्ट योग्यताओं को विकसित किए जाने पर विशेष बल दिया। मोदी ने कहा कि मानव और व्यवहारिक मनोविज्ञान का पुलिस प्रशिक्षण में विशेष महत्व है। पुलिस महकमे में गुणात्मक बदलाव की जरूरत है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में डीजीपी और आइजी के सालाना सम्मेलन में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी कहा कि विशिष्ट योग्यताओं को विकसित करना अब बेहद जरूरी हो गया है। इसे पुलिस प्रशिक्षण की कवायद का हिस्सा बनाया जाना चाहिए।

    मोदी ने 2008 में हुए 26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। पीएम मोदी ने कहा कि पुलिस ने आतंकवादियों का मुकाबला बहुत ही बहादुरी से किया था। मोदी ने उन 33 हजार पुलिस अफसरों को भी याद किया जिन्होंने अपने कर्तव्य का पालन करते हुए अपना बलिदान दे दिया। उन्होंने कहा कि हर प्रकार के प्रशिक्षण के जरिए पुलिस बल में गुणात्मक सुधार लाना है। मोदी ने सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों, घुसपैठ एवं युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की समस्याओं पर केंद्रित वार्षिक सम्मेलन में भाग लिया।

    यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में सम्मेलन के लिए एकत्र देश के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने एक घंटे तक चले योग सत्र में भाग लिया। मोदी ने इसके बाद यहां एसवीपीएनपीए में शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि देते हुए पुष्प अर्पित किए। प्रधानमंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और अकादमी परिसर में पौधरोपण किया।

    गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के तीन दिवसीय सम्मेलन का शुक्रवार को यहां उद्घाटन किया था। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू एवं हंसराज गंगाराम अहीर के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और गृह सचिव राजीव महर्षि ने भी समारोह में शिकरत की।

    पुलिस अधिकारियों से मिले :

    प्रधानमंत्री ने शनिवार को दिनभर शीर्ष पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। आधिकारिक सूत्रों ने कहा, सीमा पार से होने वाली आतंकी गतिविधियों, युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भारतीयों को पश्चिम एशिया के आइएस जैसे आतंकी संगठनों में शामिल होने के लिए फुसलाने की समस्याओं और आंतरिक सुरक्षा के अन्य मामलों पर बैठक में चर्चा की गई।

    इन मुद्दों पर भी चर्चा :-

    सम्मेलन के दौरान पुलिस में खाली पदों पर भर्ती, पुलिस सुधार, मानव तस्करी, ड्रग्स तस्करी पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने देश की आंतरिक सुरक्षा हालात पर भी चर्चा की और उनके विचार जाने। स्वतंत्रता के बाद यह तीसरा मौका है जब यह सम्मेलन दिल्ली के बाहर हो रहा है।