Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खनन घोटाले में दिगंबर कामत दूसरी बार तलब

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 03:58 PM (IST)

    इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को मंगलवार को भी समन भेजा गया था, लेकिन शहर से बाहर होने की बात कहकर वह जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे।

    खनन घोटाले में दिगंबर कामत दूसरी बार तलब

    पणजी, प्रेट्र : अवैध खनन घोटाले में विशेष जांच दल (एसआइटी) ने गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को दूसरी बार तलब किया है। कामत को सोमवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा गया है।

    इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को मंगलवार को भी समन भेजा गया था, लेकिन शहर से बाहर होने की बात कहकर वह जांच अधिकारियों के समक्ष पेश नहीं हुए थे। एसआइटी ने इस बहुचर्चित मामले में फरवरी 2014 में कामत से पहली बार पूछताछ की थी। 2013 में गोवा क्राइम ब्रांच ने एफआइआर दर्ज की थी, जिसमें कामत का नाम भी था। न्यायाधीश (सेवानिवृत्त) एमबी शाह आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 2005 से 2012 के दौरान गोवा में 35 हजार करोड़ रुपये का अवैध खनन हुआ। यह अवैध खनन उस दौरान किया गया जब सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में लौह अयस्क के खनन पर रोक लगा रखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: EC को घूस देने का मामला: दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए दिनाकरन