Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में सपा नेता के बेटे पर छात्रा से रेप का मामला दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Feb 2013 04:48 PM (IST)

    आगरा जागरण संवाददाता। दोस्ती का झांसा और रेस्टोरेंट की दावत एक छात्रा की जिंदगी पर बदनुमा दाग लगा गई। सड़क पर लगे जाम के बहाने कार को सुनसान जगह ले जाया गया और फिर जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने छात्रा को अपनी हवश का शिकार बनाया। आरोप है कि इसमें उसके अन्य साथी भी शामिल थे। पीड़ित के परिजनों की शिकायत प

    आगरा जागरण संवाददाता। दोस्ती का झांसा और रेस्टोरेंट की दावत एक छात्रा की जिंदगी पर बदनुमा दाग लगा गई। उसे सड़क पर लगे जाम के बहाने कार को सुनसान जगह ले जाया गया और फिर जिला पंचायत अध्यक्ष के बेटे ने छात्रा को अपनी हवश का शिकार बनाया। आरोप है कि इसमें उसके अन्य साथी भी शामिल थे। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण से एक दिन पहले हुई इस वारदात ने पार्टी को सकते में डाल दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक बीए और बीकॉम की दो छात्राएं घर से ट्यूशन जाने के लिए निकली थीं। दोनों सहेलियां सत्यवती रेस्टोरेंट के पास खड़ी थीं, तभी सपा नेता के बेटे के दोस्त राहुल उपाध्याय निवासी ब्रह्म नगर और पवन तोमर वहां पहुंच गए। वे उन दोनों छात्राओं को झांसे में फंसाकर उन्हें सिकंदरा स्थित रेस्टोरेंट में ले गए। शाम चार बजे दोनों छात्राओं ने वापस जाने की बात कही, उसी वक्त जिला पंचायत अध्यक्ष गणेश यादव का बेटा कौशल यादव अपने दो साथियों सचिन उपाध्याय और शिवराम के साथ वहां पहुंच गया।

    पीड़िता के मुताबिक उसने दोनों को घर छोड़ने के बहाने कार में बिठा लिया गया। कौशल उनके साथ बैठा, जबकि सचिन गाड़ी ड्राइव कर रहा था और शिवराम आगे की सीट पर बैठा था। इसके बाद जाम का बहाना बनाकर गाड़ी को ग्वालियर रोड होते हुए रोहता ले जाया गया। जहां खेत में बने कमरे में छात्रा को डरा धमकाकर कौशल ने दुष्कर्म किया। इसके बाद कौशल के चारों साथियों ने दोनों छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद कौशल ने दोनों को बाइक से विभवनगर तक छुड़वा दिया।

    हवस का शिकार बनी बेबस छात्रा और उसकी सहेली रात भर भटकती रहीं। सुबह ताजगंज थाने पहुंचीं और आपबीती सुनाई। मामला सत्ता से जुड़ा था, इसलिए अफसरों तक पहुंचाया गया। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि कौशल और उसके साथियों के खिलाफ दुष्कर्म, रेप और षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता छात्राओं को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उनके बयान दर्ज नहीं हो सके। शनिवार को बयान दर्ज कराए जाएंगे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर