Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनमोहन के विदाई भोज से राहुल नदारद

    By Edited By:
    Updated: Thu, 15 May 2014 10:42 AM (IST)

    नतीजों से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत सभी पार्टी सांसदों को विदाई रात्रिभोज देकर आभार जता दिया। कांग्रे ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। नतीजों से पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत सभी पार्टी सांसदों को विदाई रात्रिभोज देकर आभार जता दिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस कार्यक्रम से नदारद रहे। उनकी गैरमौजूदगी में प्रधानमंत्री को चांदी का एक प्रतीक चिह्न देकर कांग्रेस ने सम्मानित किया और उनके दस वर्ष के सफल नेतृत्व के लिए आभार भी जताया। इस मौके पर बेहद भावुक हो रहे प्रधानमंत्री ने पार्टी और अपनी सरकार के मंत्रियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री को दिए गए प्रतीक चिह्न में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत पार्टी के 38 लोगों के हस्ताक्षर हैं। इनमें अहमद पटेल, एके एंटनी, पी. चिदंबरम, एसएम कृष्णा, कपिल सिब्बल शामिल हैं। इस मौके पर कांग्रेस की तरफ से मनमोहन के सम्मान में एक बयान पढ़ा गया। इसमें दस वर्ष तक संप्रग सरकार को कुशल नेतृत्व देने के लिए सभी ने आभार जताया। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खासी गर्मजोशी के साथ प्रधानमंत्री के लिए तालियां बजाई और बजवाई भी। इस दौरान प्रधानमंत्री बेहद भावुक थे और कई सांसद भी इसी मनोदशा में रहे। सोनिया ने पीएम को एक प्रशस्तिपत्र भी सौंपा। कई सांसदों और मंत्रियों ने बारी-बारी से मनमोहन-सोनिया के साथ फोटो खिंचाए और ग्रुप फोटो भी हुए। अलबत्ता इस दौरान राहुल गांधी की गैरमौजूदगी जरूर कांग्रेसियों के बीच चर्चा का विषय रही। एक युवा कांग्रेस नेता ने भी कहा कि इस अवसर पर कांग्रेस उपाध्यक्ष का न होना सभी को अखरा। राहुल की इस गैरमौजूदगी को पीएम के निरादर से भी जोड़कर देखा जा रहा है, ठीक उसी तरह जब उन्होंने पीएम के विदेश में रहते राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन में दागियों को बचाने वाले अध्यादेश को फाड़कर फेंकने की बात की थी।

    प्रधानमंत्री कार्यालय के सूत्रों का हालांकि कहना है कि राहुल ने शनिवार को ही मनमोहन सिंह से मुलाकात कर बता दिया था कि वह विदाई भोज में मौजूद नहीं होंगे। राहुल ने इसी मुलाकात में पीएम को उनके नेतृत्व के लिए धन्यवाद दे दिया था। कहा जा रहा है कि वह विदेश यात्रा पर हैं और शुक्रवार को मतगणना शुरू होने से पहले भारत लौट आएंगे। राहुल की गैरमौजूदगी की वजह पूछने पर केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्हें इसके बारे में कुछ नहीं पता। जबकि, गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि इस पर भी राजनीति करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

    पढ़ें: जेटली ने मनमोहन को बताया सयाना आदमी