Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्रकार से बदसलूकी पर बवाल के बाद वाड्रा से मिलने पहुंची सोनिया

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 02 Nov 2014 06:47 PM (IST)

    लैंड डील पर पूछे सवाल पर पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के बाद मीडिया में मचे शोर और विभिन्न राजनीतिक दलों की निंदा के बाद सोनिया गांधी वाड्रा से मिलने उनके घर पहुंची। उन दोनों को बीच में क्या बातचीत हुई अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

    नई दिल्ली। लैंड डील पर पूछे सवाल पर पत्रकार के साथ बदसलूकी करने के बाद मीडिया में मचे शोर और विभिन्न राजनीतिक दलों की निंदा के बाद सोनिया गांधी वाड्रा से मिलने उनके घर पहुंची। उन दोनों को बीच में क्या बातचीत हुई अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि हरियाणा जमीन सौदे को लेकर वाड्रा पर लगातार उठ रहे सवालों के बीच शनिवार को जब एक न्यूज चैनल एजेंसी ने इस बाबत सवाल पूछा तो वाड्रा भड़क उठे। उन्होंने मीडियाकर्मी से बदसुलूकी की और माइक झटकते हुए आगे निकल गए।


    घटना चाणक्यपुरी स्थित अशोका होटल की है, जहां वाड्रा जिम के एक कार्यक्रम में आए थे। होटल से निकलते हुए एजेंसी के रिपोर्टर ने उनसे जिम के बारे में सवाल पूछे तो वे सहजता से जवाब देते रहे। रिपोर्टर ने जैसे ही हरियाणा में भाजपा की सरकार आने के बाद जमीन सौदे की जांच की सुगबुगाहट के बारे में पूछा, वाड्रा गुस्से में आ गए। उन्होंने माइक पकड़ा और जोर से झटकते हुए आगे बढ़ गए।


    कुछ कदम चलने के बाद वाड्रा ने रिपोर्टर को भला-बुरा कहते हुए तुरंत कैमरे को बंद करने की चेतावनी दी। रिपोर्टर ने फिर भी अपने सवाल का जवाब देने के लिए कहा तो वह और गुस्से में आ गए। हालांकि तब तक उनके सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें घेर लिया और बाहर ले गए।


    बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा, यह एक निजी कार्यक्रम था और यहां मीडिया के होने की उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा कि यह एक निजी चैनल का पत्रकार है, जो सवाल पूछ रहा है। एएनआइ का रिपोर्टर होने की जानकारी नहीं थी।

    पढ़ेंः लैंड डील के सवाल पर भड़के वाड्रा, रिपोर्टर से की बदसलूकी

    comedy show banner
    comedy show banner