Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया का प्रकाश सिंह पर निशाना, कहा- ये बादल बरसते नहीं

    By Edited By:
    Updated: Sun, 27 Apr 2014 07:38 AM (IST)

    कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को बरनाला में आयोजित रैली में पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने राज्य में नशीले पदार्थो की तस्करी, बिजली संकट, अवैध खनन समेत कई मसलों पर पंजाब सरकार की बखिया उधेड़ी। उन्होंने कहा, ये जो बादल हैं, वो गरजते हैं पर बरसते नहीं।

    संगरूर [जागरण संवाददाता]। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को बरनाला में आयोजित रैली में पंजाब की अकाली-भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने राज्य में नशीले पदार्थो की तस्करी, बिजली संकट, अवैध खनन समेत कई मसलों पर पंजाब सरकार की बखिया उधेड़ी। उन्होंने कहा, ये जो बादल हैं, वो गरजते हैं पर बरसते नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनिया ने कहा कि जनता को तय करना है कि देश किस रास्ते पर चलेगा। कांग्रेस सरकार अपने वादे पूरे करती है। अकाली दल-भाजपा गठबंधन सरकार के नेता सिर्फ अपनी जेबें भरना जानते हैं। यह हर गलत काम में शामिल है।

    सोनिया ने कहा कि राज्य में हालात ऐसे हैं कि पुलिस वालों की जान भी सुरक्षित नहीं है, तो भला आम लोगों की क्या हालत होगी? दुख की बात तो यह है कि नौजवान नशे के आदी होकर बर्बाद हो रहे हैं। सरकार बेपरवाह है। ये लोग बड़े-बड़े वादे तो करते हैं, लेकिन कुर्सी हासिल करने के बाद सब कुछ भूल जाते हैं।

    संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन [संप्रग] सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सोनिया ने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब में लघु उद्योगों को प्रोत्साहित किया। मालवा में पानी संबंधी समस्या के मद्देनजर राज्य सरकार को खूब धनराशि दी गई। बठिंडा में सेंट्रल यूनिवर्सिटी दी। संगरूर के सांसद विजयइंदर सिंगला के प्रयास से कैंसर अस्पताल का प्रोजेक्ट शुरू किया। ऐसी न जानें कितनी मिसालें हैं, जिनमें राज्य सरकार को उन्होंने करोड़ों की धनराशि दी, लेकिन जनता सरकार से पूछे कि वह धन खर्च कहां हुआ?

    सोनिया ने कहा कि अकाली-भाजपा सरकार ने मुफ्त बिजली का वादा किया, परंतु जनता को तो बिजली ही नहीं मिलती, तो मुफ्त बिजली का क्या फायदा? जनता को खुद फैसला करना होगा कि कौन सी पार्टी किसान हित में है? इस सरकार के कुशासन के चलते पंजाब दिवालिया हुआ। तीन-तीन महीने तक मुलाजिमों को वेतन नहीं दे पाती है यह सरकार।

    सोनिया ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने दलितों के आरक्षित पद भी नहीं भरे। योजना बजट में दलितों के कल्याण के लिए बहुत बड़ा हिस्सा होता है, किंतु वह भी खर्च नहीं होता। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने चिरकाल से लटकी समान रैंक समान पेंशन की मांग को पूरा कर दिया है।

    पढ़ें: प्रत्याशियों से हिसाब मांग रहा पूरब का मैनचेस्टर

    पढ़ें: रामदेव ने राहुल पर की विवादित टिप्पणी, तिलमिलाई कांग्रेस