Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में गूंज रही मां की पुकार, बेटे के लश्कर में शामिल होने पर वापसी की दुआएं

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Sun, 03 Dec 2017 11:49 AM (IST)

    बेटे अदनान के लश्कर में शामिल होने पर मां रो-रो कर वापसी की दुआएं कर रही हैं।

    कश्मीर में गूंज रही मां की पुकार, बेटे के लश्कर में शामिल होने पर वापसी की दुआएं

    श्रीनगर (जेएनएन)। बस एक बार घर आ जाओ। तुम्हें तो पता है कि मैं दिल की मरीज हूं। बस मरने से पहले तुम्हें देखना चाहती हूं, बार बार दुपट्टे से आंखों के आंसू साफ करती एक मां की यह पुकार शनिवार दोपहर बाद से वादी में सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण कश्मीर में जिला पुलवामा के अंतर्गत करीमाबाद के रहने वाले अदनान अहमद की मां का बेटे के जाने के बाद बुरा हाल है। पति अब्दुल हमीद एक पुलिसकर्मी थे जो दो साल पहले कैंसर के आगे जिंदगी हार गए। अदनान वही युवक है जिसे गुरुवार की शाम से सभी सुरक्षा एजेंसियां लगातार तलाश रही हैं।

    उसके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है, क्योंकि उसने ही गुरुवार को फुटलीपोरा पखरपोरा में मारे गए जैश-ए-मुहम्मद के तीन आतंकियों में से एक की एसाल्ट राइफल ली और आतंकी संगठन में कथित तौर पर शामिल हो गया है। उसके एक परिचित ने उसकी रोती बिलखती मां का वीडियो बना इस उम्मीद में सोशल मीडिया पर वायरल किया है कि शायद अदनान इसे देखे और अनंतनाग के माजिद इरशाद व कुलगाम के निसार डार की तरह आतंकवाद को गुडबॉय बोल आज्ञाकारी पुत्र की तरह मां की सेवा के लिए घर लौट आए।

    अदनान की मां ने उससे लौटने की अपील करते हुए कहा है कि तुम्हें तो पता है कि मुझे दिल की बीमारी है। जब से तुम गए हो, मुझे होश नहीं आ रहा है। बार बार बेहोशी छाती है, इंजेक्शन लगवाने पड़ रहे हैं। अगर यकीन नहीं है तो सौरा अस्पताल के डॉक्टरों से ही पता कर लो। घर की हालत बहुत खराब है। उसने अदनान से लौटने की अपील करते हुए कहा कि मुझे किसी ने मजबूर नहीं किया कि मैं तुम्हें घर आने के लिए कहूं। बस मैं तुम्हें खुदा का वास्ता देती हूं कि तुम सब कुछ छोड़ घर चले आओ।

    यह भी पढ़ें: मॉक ड्रिलः आइएमए परिसर में घुसे चार आतंकियों को जिंदा पकड़ा

     यह भी पढ़ें: बलूचिस्तान से उठी आवाज, मुशर्रफ को आातंकी घोषित करे अमेरिका