थोड़ी अलग रही गोवा कार्यकारिणी
पणजी। शनिवार से गोवा में शुरू हुई भाजपा कार्यकारिणी की बैठक पिछले तीन-चार कार्यकारिणी बैठकों से अलग रही। एक तरफ जहां एक ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ने का रास्ता तलाशा गया, वहीं पिछली बैठकों की तरह इस बार न कोई शोर था न नारे।
पणजी। शनिवार से गोवा में शुरू हुई भाजपा कार्यकारिणी की बैठक पिछले तीन-चार कार्यकारिणी बैठकों से अलग रही। एक तरफ जहां एक ठोस निर्णय लेकर आगे बढ़ने का रास्ता तलाशा गया, वहीं पिछली बैठकों की तरह इस बार न कोई शोर था न नारे।
गौरतलब है कि मुंबई कार्यकारिणी के बाद सूरजकुंड और फिर दिल्ली की बैठकों में मोदी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाने के लिए नारे खूब लगे थे, पर फैसला कुछ नहीं हो पाया था।
गोवा की बैठक में चर्चा सिर्फ तय किए गए एजेंड पर हुई। किसी ने एक बार भी विषय से भटक कर मोदी का नाम नहीं लिया। लेकिन हॉल से बाहर निकलते ही दो नेता मिलते तो चर्चा के केंद्र में मोदी रहते। चर्चा का विषय सिर्फ यह होता कि घोषणा कब होगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।