राहुल के सामने स्मृति, सोनिया के टक्कर में अजय
संभावना के अनुरूप भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुकाबले के लिए पार्टी उपाध्यक्ष व टीवी कलाकार स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है। ईरानी अभी राज्यसभा सदस्य हैं। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रायबरेली के ही पार्टी नेता अजय अग्रवाल को टिकट दिया गया है। पता चला है कि टिकट बंटवा
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। संभावना के अनुरूप भाजपा ने अमेठी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुकाबले के लिए पार्टी उपाध्यक्ष व टीवी कलाकार स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है। ईरानी अभी राज्यसभा सदस्य हैं। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने रायबरेली के ही पार्टी नेता अजय अग्रवाल को टिकट दिया गया है। पता चला है कि टिकट बंटवारे में हुई गलती को भाजपा सुधारने में जुट गई है। खासकर उत्तर प्रदेश में भाजपा पांच-छह उम्मीदवार बदल सकती है।
उत्तर प्रदेश में भाजपा ने यूं तो कम से पचास फीसद सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है, टिकट बंटवारे ने पूरी योजना पर पानी फेर दिया था। पार्टी नेतृत्व का ही आकलन था कि लगभग एक दर्जन सीटों पर और मजबूत उम्मीदवार उतारे जा सकते थे। खुफिया विभाग के उस सर्वे ने भी पार्टी को परेशान कर दिया था जिसमें यह कहा गया था कि टिकट बंटने के बाद भाजपा को 15-20 सीटों को नुकसान हो सकता है। समय रहते स्थिति सुधारने की कोशिश की जाएगी। जल्द ही होने वाली चुनाव समिति की बैठक में इन बदलावों का एलान कर दिया जाएगा। जिन सीटों पर बदलाव होने की संभावना है उनमें घोसी, अंबेडकर नगर व जौनपुर प्रमुख हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।