Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केरल में एसजेडी का जदयू में विलय

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 28 Dec 2014 09:14 PM (IST)

    जनता परिवार में एकीकरण की प्रक्रिया रविवार को एक तरह से शुरू हो गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व वाली सोशलिस्ट जनता (डेमोक्रेटिक) का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में विलय हो गया है। गत सितंबर में दिल्ली में दोनों पार्टियों के विलय की

    त्रिचूर। जनता परिवार में एकीकरण की प्रक्रिया रविवार को एक तरह से शुरू हो गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व वाली सोशलिस्ट जनता (डेमोक्रेटिक) का बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में विलय हो गया है। गत सितंबर में दिल्ली में दोनों पार्टियों के विलय की घोषणा की गई थी। राज्य में एसजेडी के दो विधायक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीरेंद्र कुमार की पार्टी केरल में कांग्रेस नीत सत्ताधारी गठबंधन यूडीएफ का हिस्सा है। त्रिचूर में आयोजित विलय समारोह में पार्टी अध्यक्ष शरद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व सांसद वीरेंद्र कुमार को जदयू का झंडा सौंपा। वीरेंद्र कुमार को जदयू की केरल शाखा का अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर नीतीश ने भाजपा की विचारधारा को देश के लिए खतरनाक बताते हुए समान विचारधारा वाली पार्टियों के एक साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा को अलग-थलग करना बहुत जरूरी है।

    देश में मोदी और भाजपा के बढ़ते प्रभाव को रोकने के उद्देश्य से पिछले दिनों सपा, जदयू, राजद और जेडीएस जैसे दलों ने जनता परिवार का गठन किया है। इसके बैनर तले समाजवादी और पुराने जनता दल परिवार के दलों ने एक साथ आने का फैसला किया है।

    पढ़ेंः एक होगा समाजवादी-जनता दल परिवार