Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त के पैतृक गांव मांडोली में पसरा सन्नाटा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 17 May 2013 09:07 AM (IST)

    मुंबई धमाकों में आ‌र्म्स एक्ट के तहत शेष साढ़े तीन साल की सजा पूरी करने के लिए अभिनेता संजय दत्त के कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उनके हरियाणा स्थित पैतृक गांव मांडोली में सन्नाटा पसर गया है। गांव में रहने वाले उनके चाचा सोमदत्त व चाची दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं।

    यमुनानगर [सुरेंद्र यादव]। मुंबई धमाकों में आ‌र्म्स एक्ट के तहत शेष साढ़े तीन साल की सजा पूरी करने के लिए अभिनेता संजय दत्त के जेल जाने के बाद उनके हरियाणा स्थित पैतृक गांव मांडोली में सन्नाटा पसर गया है। गांव में रहने वाले उनके चाचा सोमदत्त व चाची दो दिन पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय को पांच साल की सजा सुनाए जाने के बाद से ही उनके पैतृक गांव के लोग सजा माफी के लिए प्रार्थना कर रहे थे। बृहस्पतिवार को संजय के जेल जाने का असर गांव में साफ दिख रहा था। ग्रामीण निराश नजर आए तो परिवार के लोग भी काफी परेशान थे। सुबह ही मुंबई से लौटे संजय दत्त के चचेरे भाई युवराज दत्त ने बताया कि हम सभी कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं। पूरा बॉलीवुड संजय के साथ है। वह भी उनके दुख में शरीक हैं। युवराज ने बताया कि संजय की सजा माफी को लेकर परिवार के लोग राष्ट्रपति से भी मिलेंगे। इसके लिए जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुंबई में पूरा परिवार रात भर सोया नहीं। परिजनों ने पूरी रात संजय के साथ ही बिताई।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर