Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत और मंगोलिया के बीच हुए 14 करार, जानिए क्या है खास

    By anand rajEdited By:
    Updated: Sun, 17 May 2015 09:38 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार रात मंगोलिया पहुंचे गए। रविवार सुबह प्रधानमंत्री के मंगोलियाई संसद के संबोधन से पहले ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की तीन दिवसीय यात्रा के बाद शनिवार रात मंगोलिया पहुंचे। रविवार सुबह प्रधानमंत्री के मंगोलियाई संसद के संबोधन से पहले दोनों देशों के बीच 14 समझौते हुए। इस करार पर हस्ताक्षर के बाद प्रधानमंत्री मंगोलिया की संसद को संबोधित करने पहुंचे।
    दोनों देशों के बीच हुए समझौतों के तहत पीएम मोदी ने मंगोलिया को 1 बिलियन डॉलर की मदद का एलान किया। मंगोलिया में ट्रेन चलाने, साइबर सुरक्षा सेंटर बनाने में मदद की भी घोषणा की। इसके अलावा, सीमा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में मदद देने का भी भरोसा दिलाया। इसके तहत, दोनों देश संयुक्त युद्धाभ्यास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि इन समझौतों से दोनों देशों के बीच सीमा और साइबर सुरक्षा के मामले में सहयोग बढ़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 14 करारों पर दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने हस्ताक्षर किये

    1. भारत-मंगोलिया के बीच राजनयिक सहभागिता के लिए संयुक्त बयान
    2. हवाई सेवाओं के क्षेत्र में करार
    3. पशु स्वास्थ्य और डेयरी के क्षेत्र में सहयोग
    4. सजायाफ्ता कैदियों के आपसी अदला-बदली के लिए संधि
    5. आयुष दवाओं और होम्योपैथी के क्षेत्र में सहयोग
    6. सीमा सुरक्षा, पुलिसिंग और सर्विलांस के क्षेत्र में सहयोग
    7. 2015 से 2018 के बीच सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने का करार
    8. मंगोलिया में साइबर सुरक्षा ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना
    9. भारत के विदेश मंत्रालय के विदेश सेवा संस्थान और मंगोलिया विदेश मंत्रालय के डिप्लोमैटिक अकादमी के बीच करार
    10. भारतीय और मंगोलियाई विदेश मंत्रालय के बीच सहयोग बढ़ाने पर करार
    11. नवीनतम ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर करार
    12. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के बीच सहयोग
    13. मंगोलिया में इंडो-मंगोलिया फ्रेंडशिप सेकेंडरी स्कूल की स्थापना पर करार
    14. भारत के टाटा मेमोरियल सेंटर और मंगोलिया के नेशनल कैंसर सेंटर के बीच करार