Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजोत सिद्धू करते रहेंगे टेलीविज़न शो, पंजाब के महाधिवक्ता से मिला ग्रीन सिग्नल

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 24 Mar 2017 03:15 AM (IST)

    सिद्धू को एक रणनीति के तहत पंजाब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की तरफ से लाया गया था।

    नवजोत सिद्धू करते रहेंगे टेलीविज़न शो, पंजाब के महाधिवक्ता से मिला ग्रीन सिग्नल

    चंडीगढ़, जेएनएन। पूर्व क्रिकेटर और पंजाब की अमरिंदर सरकार में नए मंत्री पद की शपथ लेनेवाले नवजोत सिंह सिद्धू पहले की तरह टेलीविज़न शो होस्ट करते रहेंगे। गुरूवार को पंजाब के महाधिवक्ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अमरिंदर मंत्रिमंडल में नवजोत सिद्धू अपने शो का काम कर सकते हैं क्योंकि इससे हितों का टकराव नहीं होगा।

    सिद्धू को एक रणनीति के तहत पंजाब चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी की तरफ से लाया गया था। सिद्धू ने विधानसभा चुनाव में काफी अहम भूमिका निभाई और दस दिन में 32 रैलियां कर वहां की 30 सीटें जीतायी। इतना ही नहीं, सिद्धू चार फरवरी को हुए चुनाव में सबसे बड़े वोटों अंतर से जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे। लेकिन, विवाद तब पैदा हो गया जब उन्हें स्थानीय निकाय और पर्यटन मंत्री बनाया गया। सिद्धू ने मीडिया से कहा कि वह रात में टेलीविज़न पर कॉमेडी शो करते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाधिवक्ता अतुल नंदा ने अपनी रिपोर्ट पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को सौंपते हुए कहा कि टेलीविज़न शो के दौरान उनकी सेलिब्रिटी जज के तौर पर भूमिका राज्य या केन्द्र के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के तहत नहीं आता है। लिहाजा, सिद्धू मंत्री के साथ ही टीवी होस्ट कर सकते हैं। रिपोर्ट में कहा गया कि चूंकि यह काम किसी सरकार के अंतर्गत नहीं आता है। लिहाजा, आर्टिकल 191 (1) के तहत यह काम ऑफिस ऑफ प्रोफिट के लिहाज से उनके पद की अयोग्यता को साबित नहीं करता है।

    यह भी पढ़ें: सिद्धू बोले- टीवी शो न करूं तो क्‍या पंजाब का पेट काटूं, सीएम ने कहा बदल सकता है विभाग