ठेके को लेकर विवाद बढऩे पर सिद्दरमैया के बेटे का त्यागपत्र
मेडिकल कॉलेज के लिए एक कंपनी को ठेका देने के मामले में विवाद बढऩे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्दरमैया के बेटे को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा।
बेंगलुरु, प्रेट्र : मेडिकल कॉलेज के लिए एक कंपनी को ठेका देने के मामले में विवाद बढऩे के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री एस सिद्दरमैया के बेटे को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा। विपक्ष के तेज हमलों और कांग्रेस आलाकमान की नसीहत के बाद शनिवार को यतींद्र सिद्दरमैया ने मैट्रिक्स इमेजिंग सॉल्यूशंस के निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया।
यह भी पढ़ें - सरकारी अस्पतालों में बेटे की लैब पर घिरे सिद्दरमैया
इससे पहले इस तरह की खबरें आ रही थीं कि कांग्रेस आलाकमान इस मामले में विवाद बढऩे से खुश नहीं है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने सिद्दरमैया को सुझाव दिया है कि वे अपने पुत्र को निदेशक पद से त्यागपत्र देने के लिए कहें। मैट्रिक्स इमेजिंग सॉल्यूशंस को बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज में डायग्नोस्टिक लैब शुरू करने का ठेका मिला है। सिद्दरमैया के पुत्र इसके निदेशक थे। इसको लेकर विपक्ष लगातार कर्नाटक सरकार पर हमला कर रहा है। विपक्षी पार्टियों ने मुख्यमंत्री पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।