Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्दरमैया: वकील से लेकर राजनेता तक का सफरनामा

    By Edited By:
    Updated: Mon, 13 May 2013 08:50 AM (IST)

    मैसूर के प्रभावशाली नेता के सिद्दरमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का पद भार ग्रहण करने जा रहे हैं। कई दलों में रहने के बाद कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्दरमैया की छवि एक ईमानदार नेता की है। वह कर्नाटक में काफी लोकप्रिय भी हैं। वह दो बार रा'य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। 64 साल के सिद्दरमैया को पहले से ही सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस बार चुनाव में उन्होंने 30 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है।

    बेंगलूर। मैसूर के प्रभावशाली नेता के सिद्दरमैया कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री का पद भार ग्रहण करने जा रहे हैं। कई दलों में रहने के बाद कुछ साल पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले सिद्दरमैया की छवि एक ईमानदार नेता की है। वह कर्नाटक में काफी लोकप्रिय भी हैं। वह दो बार राज्य के उपमुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। 64 साल के सिद्दरमैया को पहले से ही सीएम पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। इस बार चुनाव में उन्होंने 30 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैसूर के प्रभावशाली नेता 2006 में जदएस से निकलकर कांग्रेस में शामिल हुए थे। कुरुबा यानी गड़रिया समुदाय के सिद्दरमैया को पिछड़े वर्गो के कद्दावर नेता के रूप में जाना जाता है।

    12 अगस्त 1948 को जन्मे कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री ने 30 साल की उम्र में राजनीति में कदम रखा। राजनीति में आने के पहले वकालत की और शिक्षक भी रहे।

    पहला चुनाव 1978 में मैसूर तालुका बोर्ड सदस्य के लिए भारतीय लोकदल के टिकट पर लड़ा। 1983 में वह पहली बार विधायक बने थे। उसके बाद 1985 में फिर चुनाव लड़े और जीतकर रामकृष्ण हेगड़े की जनता पार्टी सरकार में मंत्री बने। 1989 में वह पहली बार हारे। 1994 में फिर मंत्री पद हाथ लगा और 1996 में जेएच पटेल सरकार में उपमुख्यमंत्री बने। जनता पार्टी में टूट के बाद वे देवेगौड़ा के साथ गए।

    सीक्रेट बैलेट से बने सीएम

    पैराशूट मुख्यमंत्रियों के लिए पहचानी जाने वाली कांग्रेस ने कर्नाटक में परंपराओं को तोड़ते हुए पहली बार गुप्त मतदान के जरिये विधायक दल के नेता के रूप में उनका चुनाव किया। फैसले से पहले हुई बैठक में 64 वर्षीय दलित नेता सिद्दरमैया ने एक प्रस्ताव के जरिये मुख्यमंत्री पद के लिए नाम चुनने का फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छोड़ने की अपील की थी। हालांकि, केंद्रीय नेतृत्व ने निर्वाचित विधायकों से गुप्त मतदान में अपनी इच्छा लिखने को कहा। मतदान के बाद एंटनी ने राज्य विधानसभा में नेता विपक्ष रहे सिद्दरमैया को कांग्रेस विधायक दल का नेता घोषित किया। कर्नाटक के सीएम पद के लिए सिद्दरमैया का सीधा मुकाबला केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्री मंत्री एम मल्लिकार्जुन खड़गे से था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर