Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिब्बल बोले वह मेरे पैसे लेकर भाग गयी, रीता बहुगुणा ने भी दिया जवाब

    रीता बहुगुणा जोशी के कांग्रेस छोड़ कर भाजपा ज्वॉइन करने के बाद से वो कांग्रेस के बड़े नेताओं के निशाने पर आ गईं हैं।

    By kishor joshiEdited By: Updated: Sat, 22 Oct 2016 04:51 PM (IST)

    नई दिल्ली। भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के एक दिन बाद यूपी कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल से अपने उस बयान के लिए माफी मांगने को कहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि रीता बहुगुणा ने उनके पैसे नहीं लौटाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए जोशी ने शुक्रवार को कहा, "सिब्बल जैसे वरिष्ठ नेता को यह बयान शोभा नहीं देता है और यह बयान कांग्रेस नेताओं के वास्तविक चरित्र को दर्शाता है। यह दिखाता है कि वो किस हद तक नीचे गिर सकते हैं।"

    पढ़ें- कांग्रेस को संघर्ष के वक्त छोड़कर रीता बहुगुणा ने दिखाई मौका परस्ती: हरीश रावत

    रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि एक कांग्रेस विधायक होने के नाते में लखनऊ कैंट विधानसभा क्षेत्र के लिए उत्तर प्रदेश के राज्य सभा सांसद कपिल सिब्बल से सांसद फंड की मांग की थी, जो किसी का निजी धन नहीं था। रीता बहुगुणा ने बताया कि उन्होंने सिब्बल और लखनऊ के कलेक्टर को गुरूवार को बता दिया कि फंड को निकाल लें और खाते को फ्रीज कर दें क्योंकि वह अब कांग्रेस पार्टी में नहीं है और साथ ही कांग्रेस के विधायक पद से भी इस्तीफा दे रही है।

    जोशी ने बताया, "मैंने भाजपा ज्वॉइन करने के तुरंत बाद शाम को 5.30 बजे यह पत्र लिखा।" जोशी ने कहा कि कपिल सिब्बल का यह बयान कि वो उनकी वयक्तिगत धनराशि लेकर भाग गयी, अत्यधिक आपत्तिजनक और भ्रामक है।

    पढ़ें- बेटे के सियासी भविष्य के लिए रीता बहुगुणा ने थामा भाजपा का दामन